पल्लवपुरम पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो बदमाश दबोचे
Meerut News - पल्लवपुरम पुलिस ने शनिवार सुबह चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के दो मोबाइल, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद कर जेल...
मोदीपुरम। संवाददाता
पल्लवपुरम पुलिस ने शनिवार सुबह चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के दो मोबाइल, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह एसआई अजय कुमार और अवनीश कुमार टीम के साथ पल्लवपुरम फेज प्रथम में चैकिंग कर रहे थे। मुखबिर द्वारा ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों के अपोलो नर्सिग होम के पास खड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकडे़ बदमाशों के नाम दीपक निवासी डबल स्टोरी फेज प्रथम और जिशान निवासी पूर्वा फैय्याज अली थाना देहली गेट हैं। उनके पास से दो तमंचे, दो कारतूस और लूटे गए दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर के अनुसार दोनों बदमाश बेहद शातिर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।