ऑक्सीजन प्लांट शुरू, आज से बांटेगा 800 सिलेंडर
परतापुर क्षेत्र के रिठानी गांव में माहेश्वरी गैस प्राइवेट लिमिटेड के ऑक्सीजन प्लांट का रविवार को उद्घाटन हुआ। डीएम के.बालाजी और कंपनी स्वामियों ने...
परतापुर क्षेत्र के रिठानी गांव में माहेश्वरी गैस प्राइवेट लिमिटेड के ऑक्सीजन प्लांट का रविवार को उद्घाटन हुआ। डीएम के.बालाजी और कंपनी स्वामियों ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़ा। हालांकि, ऑक्सीजन सिलेंडरों का वितरण सोमवार से प्रारंभ होगा।
यह ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली रोड पर रिठानी पीर मजार से अंदर मुड़कर रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थापित हुआ है। दावा है कि यहां हर रोज 800 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। माहेश्वरी परिवार ने बताया कि यह प्लांट चार महीने बाद शुरू होना था, लेकिन वर्तमान समय में ऑक्सीजन संकट को देखते हुए इसे तत्काल चालू करना पड़ा। इसके लिए 24 घंटे काम करना पड़ा। उम्मीद है कि अब ऑक्सीजन संकट कुछ कम हो सकेगा।
हवा से बनाएगा ऑक्सीजन
मेरठ का यह ऐसा पहला प्लांट है जो खुद हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। मेरठ में पहले से मौजूद अन्य प्लांट लिक्विड के जरिये ऑक्सीजन बनाते हैं। ऐसे में यहां भविष्य में ऑक्सीजन संकट नहीं होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।