मेरठ की ऑक्सीजन कानपुर गई, संकट बढ़ा
ओडिशा के राउरकेला से मेरठ आ रहा 16 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर कानपुर भेज दिया गया। इसकी सप्लाई कानपुर के अस्पतालों को कर दी गई। इससे एक बार फिर संकट...
ओडिशा के राउरकेला से मेरठ आ रहा 16 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर कानपुर भेज दिया गया। इसकी सप्लाई कानपुर के अस्पतालों को कर दी गई। इससे एक बार फिर संकट बढ़ने के आसार बन गए हैं।
ऑक्सीजन वितरण के नोडल अधिकारी एवं एडीएम फाइनेंस सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया, मेरठ को अब मोदीनगर, रुड़की, हरिद्वार से लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि राउरकेला से 16 ऑक्सीजन एक टैंकर में आ रही थी जो बुधवार शाम तक मेरठ पहुंचनी थी। इसको परतापुर क्षेत्र की दो इंडस्ट्री पर उतारकर होम आइसोलेट मरीजों के लिए वितरित किया जाना था। ऐन वक्त पर पता चला कि हरियाणा के पलवल टोल प्लाजा से इस टैंकर को कानपुर के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि शासन स्तर से फैसला लेने के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति मेरठ की बजाय कानपुर को हुई है।
उधर, एडीएम फाइनेंस ने बताया कि हरिद्वार का बीएचईएल प्लांट मेरठ को लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए तैयार है। मेरठ के सभी बड़े अस्पतालों को पत्र लिखा गया है कि वह खाली सिलेंडर लेकर अपना वाहन हरिद्वार भेजें और प्रतिदिन वहां से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। मेरठ में बुधवार रात तक 10 टन ऑक्सीजन स्टॉक मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।