Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsOxygen black marketing on prescription

डॉक्टर के पर्चे पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी

Meerut News - कोरोना संक्रमण के भयावह दौर में कुछ लोगों ने अलग-अलग तरह से कालाबाजारी शुरू कर दी है। कुछ लोग, डॉक्टर के पर्चे लेकर इसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 13 May 2021 03:20 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मुख्य संवाददाता

कोरोना संक्रमण के भयावह दौर में कुछ लोगों ने अलग-अलग तरह से कालाबाजारी शुरू कर दी है। कुछ लोग, डॉक्टर के पर्चे लेकर इसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी शुरू कर दी। कुछ लोगों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद पता चला कि तीन से चार हजार रुपये में सिलेंडर बेचा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई और ऑक्सीजन प्लांट पर आमजन की सिलेंडर रिफिलिंग बंद कराई।

परतापुर ऑक्सीजन प्लांट पर कुछ युवक लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचे रहे थे। इनके पास लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी के किसी स्थानीय डॉक्टर का दवाओं के पर्चे थे। शुरुआत में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलते रहे, लेकिन इसके बाद मामला खुल गया। पता चला कि लिसाड़ी गेट के कुछ इलाकों से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है। तीन से चार हजार रुपये लेकर सिलेंडर बेचे जा रहे हैं। ऐसे में सख्ती बढ़ाई गई और मरीजों को वीडियो कॉल पर देखने के बाद ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने लगे। इसके बावजूद इन लोगों ने सेटिंग कर ली और काम जारी रहा। कुछ युवकों को एक हजार रुपये प्रतिदिन की दहाड़ी देकर वहां लाइन में लगाया गया। ऐसे में दूसरी बार सख्ती बढ़ाई और तमाम जांच के बाद ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाने लगी। अब पुख्ता व्यवस्था बनाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर को सीधे प्लांट से देने पर रोक लगाई गई है। अब झोलाछाप डॉक्टर या बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक चलाने वाले कथित डॉक्टर के पर्चे पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया जाएगा। इनके लिए सेंटर बनाए गए हैं, जहां से आम लोग ऑक्सीजन ले सकेंगे।

--------

कुछ शिकायतें मिली थी, जिन पर जांच की जा रही है। प्रशासन की जानकारी में भी मामला आया है, जिसके बाद सख्ती बढ़ाई गई है। पुलिस इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

- अजय साहनी, एसएसपी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें