व्यास समारोह में दीवान पब्लिक जागृति विहार का शानदार प्रदर्शन
Meerut News - सीसीएसयू के संस्कृत प्राच्यभाषा विभाग द्वारा आयोजित व्यास समारोह में दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार के छात्रों ने उत्कृष्टता दिखाई। कक्षा सात की पावनी कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा आठ...
सीसीएसयू के संस्कृत प्राच्यभाषा विभाग द्वारा आयोजित व्यास समारोह में होने वाली प्रतियोगिताओं में दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा सात की पावनी कौशिक ने प्रथम, आठ की छात्रा खुशी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंतरविद्यालय संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में चल वैजयन्ती पुरस्कार दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार को मिला। इसी के साथ 6 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल गीतगायन वरिष्ठ वर्ग में अभिषेक उपाध्याय प्रथम रहा। इधिका एवं समीक्षा द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें भगवान नृसिंह की स्तुति जय-जय नृसिंहाय को नृत्य श्रृंखला में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या नीना दुरेजा, डायरेक्टर एचएम राउत ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।