मकर संक्रांति पर वितरित की खिचड़ी, आयोजित हुए सहभोज के कार्यक्रम
Meerut News - शहर में मकर संक्रांति के पर्व पर कई संगठनों ने खिचड़ी का वितरण किया। महिला संगठनों ने जरुरतमंदों में खाने-पीने का सामान और कंबल बांटे। प्रबुद्ध सेवा संस्थान ने राम सहाय इंटर कालेज में एक कार्यक्रम का...
शहर में मंगलवार को तमाम संगठनों ने मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया। महिला संगठनों ने भी जरुरतमंद के बीच खाने पीने का सामान वितरित किया और कंबल बांटे। इसी क्रम में प्रबुद्ध सेवा संस्थान की ओर से राम सहाय इंटर कालेज में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर प्रबुद्ध सेवा संस्थान ने खिचड़ी सह भोज का आयोजन रखा और बाहर भी वितरण किया। मौके पर रजनीश प्रकाश त्यागी, विभोर भारद्वाज, डॉ आर के भटनागर, ए के गोयल, अरुण जिंदल व विनोद भारतीय ने जागरुक किया। वहीं अरुण जिंदल ने संक्रांति को सामाजिक समरसता से जोड़ा व खिचड़ी की तरह मिलजुल कर रहने की सलाह दी। ज्योतिष शास्त्री विभोर भारद्वाज ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से श्रोताओं को मकर संक्रांति में सूर्य के मकर राशि में जाने एवं इस दिन खिचड़ी के दान दिए जाने के महत्व एवं ज्योतिष के अनुसार उसके पड़ने वाले प्रभाव के विषय में बताया। कार्यक्रम में अंजलि अग्रवाल, योग प्रशिक्षिका डॉ. मधु शर्मा, सचिन अग्रवाल, मनोज कन्नौजिया, अशोक गोयल, सुषमा त्यागी, अनीता, भावना, राजकुमार त्यागी, एके जौहरी, स्वामी ज्ञानानन्द महाराज, गीता परिवार समिति के अध्यक्ष सौरव, महामंत्री राजीव , मीडिया प्रभारी अनमोल आनंद , पंकज , आनंद स्वरूप , राजेंद्र , आशीष , अमित अरोड़ा , सुरेंद्र , सुदामा आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।