बोले मेरठ : पूर्व सैनिक बोले- सेना ने गर्व से चौड़ा कर दिया सीना
Meerut News - भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया है कि वह अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर है। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी घटना के बाद किया गया और इसका उद्देश्य आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों...
‘ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि जब बात अपने देश की सुरक्षा और अस्मिता की आती है, तो हम दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब देना भी जानते हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। पूर्व आर्मी सैनिकों का कहना है कि यह आतंक और उसको पालने वाले पाकिस्तान के खिलाफ एक सर्जिकल स्ट्राइक थी, लेकिन उससे कहीं बढ़कर यह एक संदेश था कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सेना का एक्शन नजीर बनने जा रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर ऐसा नाम जो अब हर घर, हर स्कूल, हर चाय की दुकान, हर मोबाइल स्क्रीन पर चर्चा का विषय बन चुका है।
इस ऑपरेशन के बाद देशभर में दुश्मन के खिलाफ आक्रोश की लहर है, बल्कि आत्मनिरीक्षण भी हो रहा है, हम कितने तैयार हैं, और हमें किस ओर बढ़ना है। ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर से हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम ने प्रतिक्रियाएं जानीं। देश को आतंकवाद से सुरक्षित रखने के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है। यह ऑपरेशन किस हद तक सार्थक है और कहां तक कारगर होगा। पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया गया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेवानिवृत्त एयर फोर्स वॉरियर डॉ. हरेंद्र चौधरी का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर तो एक शुरुआत है, अब आतंकियों के साथ उनको तैयार करने वालों को भी मिटाना होगा। इसके साथ ही पीओके, बलूचिस्तान और सिंध प्रांत तक भारत को अपनी पैठ बनानी होगी। पहलगाम में हुई घटना से साफ हो गया है कि कश्मीर में मिक्स आबादी बसानी होगी, तभी जाकर पहलगाम जैसे हमले रोके जा सकते हैं। पाकिस्तानी सेना के उन अड्डों को निशाना बनाया जाना चाहिए, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ऑपरेशन रिजल्ट के लिए होना चाहिए ऑपरेशन सिंदूर पर सेवानिवृत्त कर्नल अमरदीप त्यागी और कैप्टेन देवेंद्र सिंह तोमर का कहना है 370 हटाने के बाद से कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन जब आज सभी देश के साथ खड़े हैं तो हमें इसको वन फॉर ऑल वॉर सोचते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए। बार-बार क्षमा करने वाली गलतियां हम पहले से करते आ रहे हैं, लेकिन अब क्षमा वाला सीन खत्म हो जाना चाहिए। आज सरकार पूरी तरह एक्शन नहीं ले पाती है तो फिर कभी नहीं कर पाएंगे। कब तक हमारे लोगों का बलिदान दिया जाएगा, बार-बार स्ट्राइक की गईं, लेकिन अब पीओके हमें लेना है। इस ऑपरेशन से अभी चारा काटा गया है, इस आतंक के चारे को उगाने वाली पाकिस्तानी आर्मी को घुटनों पर नहीं लाया जाएगा, तब तक पाकिस्तान नहीं सुधरेगा। ऑपरेशन जनता को खुश करने के लिए नहीं, बल्कि रिजल्ट के लिए होना चाहिए। ऑपरेशन यहीं नहीं रुकना चाहिए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर का कहना है हमारी आर्मी ने पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया है। जिस तरह पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों के आकाओं को खत्म करना है, ऐसे में यह ऑपरेशन यहीं नहीं रुकने वाला है। पाकिस्तानी आर्मी को भी सबक सिखाया जाएगा। पीओके लिए बिना आतंकवाद की समस्या दूर नहीं हो सकती। पाकिस्तान के टुकड़े किए जाने की बात भी पूरी होनी चाहिए। जिस तरह सेनाओं ने सामंजस्य बनाकर स्ट्राइक किया और पूरी दुनिया के देश साथ खड़े हैं, ऐसे में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को खत्म किया जा सकता है। जिस तरह तीनों सेनाएं काम कर रही हैं कुछ बहुत बड़ा होने की संभावना है। आर्मी के पास इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाने का अच्छा मौका है। आतंक के सफाए का इससे अच्छा मौका नहीं सेवानिवृत्त कैप्टन बीपी सिंह, पूर्व सैनिक अरुज कुमार और पूर्व सैनिक भानु प्रताप सिंह का कहना है कि सरकार ने जो कदम उठाया है, वह बहुत जरूरी था। इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता, जब पीओके को कब्जे में लेने और पाकिस्तानी आर्मी को घुटनों पर लाया जा सकता है। आतंकियों को तैयार करने वाली पाकिस्तान की नापाक आर्मी पहलगाम जैसी घटना फिर से ना करे, इसके लिए आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जरूरी है। आतंकियों को तैयार करने वाली पाकिस्तानी सेना को कमजोर करना बहुत जरूरी है। यह ऑपरेशन रुकना नहीं चाहिए, साथ ही पहलगाम में हुई घटना को देखते हुए वहां मिक्स आबादी बसानी होगी। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुई आतंकी घटना में देश की नारी शक्ति का सिंदूर मिटाया गया। इसके चलते 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना द्वारा की गई एक अत्यंत गोपनीय, सटीक और साहसी कार्रवाई है, जिसका उद्देश्य सीमापार मौजूद आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों को समाप्त करना है। नाम में ‘सिंदूर का प्रयोग प्रतीकात्मक है, जिसे कोई छू भी न सके। यह ऑपरेशन भारतीय सेना की तकनीकी श्रेष्ठता, गुप्तचर नेटवर्क और असाधारण योजना का प्रमाण है। कहना इनका.... हमारी आर्मी ने पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया है। जिस तरह पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों के आकाओं को खत्म करना है, यह ऑपरेशन यहीं नहीं रुकने वाला है, पाकिस्तानी आर्मी को भी सबक सिखाया जाएगा। पाकिस्तानी पोषित आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है - देवेंद्र प्रताप सिंह, रिटायर्ड कैप्टन सरकार ने जो कदम उठाया है, वह बेहतर है। साथ ही इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता। पीओके को कब्जे में लेने और पाकिस्तानी आर्मी को घुटनों पर लाने की जरूरत है - बीपी सिंह, रिटायर्ड कैप्टेन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, लेकिन पाकिस्तानी सेना को कमजोर करना बहुत जरूरी है। यह ऑपरेशन रुकना नहीं चाहिए। पाकिस्तानी सेना के उन अड्डों को खत्म किया जाए, जहां वे आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं - अरुज कुमार, पूर्व सैनिक सरकार ने जो एक्शन लिया है, उसमें सभी सेनाएं शामिल हैं, ऑपरेशन सिंदूर तो शुरुआत है। आतंकियों के साथ उनको तैयार करने वालों को भी खत्म किया जाए। पीओके के साथ बलूचिस्तान और सिंध प्रांत तक भारत को अपनी पैठ बनानी होगी - डॉ. हरेंद्र चौधरी, एयर वॉरियर जब भी देश में आतंकवादियों ने हमला किया उसका जवाब दिया गया है। अगर पाकिस्तान की सेना को देखा जाए तो वह भारतीय सेना के सामने एक हफ्ते भी नहीं टिकेगी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इस बार पाकिस्तान को घुटनों पर लाया जा सकता है - हवलदार भानु प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत ने अच्छा कदम उठाया है। इसकी सख्त जरूरत थी और सेना ने कर दिखाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भी अपनी हरकत से बाज नहीं आएगा। वह भी अपने नागरिकों को इस सदमे से उबारने के लिए कुछ न कुछ करने की कोशिश करेगा। हमारी सेना हर कार्रवाई का जवाब देने में सक्षम है -मेजर जनरल एसएस अहलावत (सेवानिवृत्त) ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम के जख्मों को राहत तो मिली है, लेकिन पाकिस्तान में आतंक की खेती होती है और आतंकवाद पाकिस्तानी सेना प्रायोजित हैं। कई बार मुंह के बल गिरने के बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा है। हमें पीओके लेना होगा। - कर्नल अमरदीप त्यागी (सेवानिवृत्त) ऑपरेशन सिंदूर तो अभी शुरुआत है, आगे और बड़ा करने की जरूरत है। पाकिस्तान, आतंकियों के आकाओं को भारत को सौंपे और अपने यहां चल रहे आतंकी कैंपों को बंद करे तो ही बात बनेगी। भारत ने 21 में से 9 आतंकी कैंप नष्ट किए हैं, अभी बाकी कैंप भी नष्ट किए जाने चाहिए - कर्नल शिव प्रताप सिंह ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के पराक्रम को दर्शाता है। सेना ने आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूत किया है, सिविलियन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो हमारी सेना इससे आगे की कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। ब्रिगेडियर किशन सिरोही (सेवानिवृत्त) ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा। इससे आतंकियों के कमर टूटी है और पाकिस्तान को भी सबक मिला है। पाकिस्तान का चरित्र रहा है कि वह सुधरने वाला नहीं है। पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के बाद कुछ न कुछ करने की कोशिश जरूर करेगा। हमें अपनी सेना पर गर्व है। पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है। कर्नल अमरीश त्यागी (सेवानिवृत्त)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।