खुली किराना की दुकान, सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में गुरुवार को की गई रियायत के दौरान बाजार में खरीदारी करने के लिए...
दौराला/लावड़। संवाददाता
कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में गुरुवार को की गई रियायत के दौरान बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गुरुवार सुबह से ही परचून की दुकानों और सब्जी तथा फलों की दुकान पर खरीदारों की भीड़ एकत्र रही और लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। व्यापारी लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत देते रहे लेकिन वे सामान की आपाधापी में एक-दूसरे से सटे हुए खड़े रहे। उधर, पुलिस ने भी बेवजह घूम रहे लोगों को नसीहत दी और बिना मास्क के घूमते लोगों के चालान काटे। वहीं, व्यापार संघ दौराला के पदाधिकारी हरपाल चौहान, सचिन उपाध्याय, मनिन्दर सिंह ने बाजार में घूमकर व्यापारियों को सैनिटाइजर के साथ ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।