Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsOnline Registration Opens for CCS University Undergraduate Courses 2025-26

मेरठ : सीसीएसयू में आज से स्नातक के लिए यूजी में रजिस्ट्रेशन

Meerut News - मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में स्नातक प्रथम वर्ष के ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। छात्रों को न्यूनतम 115 रुपये की फीस देनी होगी। विवि ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 13 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : सीसीएसयू में आज से स्नातक के लिए यूजी में रजिस्ट्रेशन

मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध 724 कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से खुल जाएंगे। छात्र को न्यूनतम 115 रुपये फीस देनी होगी। इस फीस में छात्र अधिकतम तीन कॉलेज, पाठ्यक्रम अथवा कैंपस के विभाग चुन सकेगा। छात्र कैंपस और कॉलेज दोनों में एकसाथ आवदेन कर सकेंगे। सभी पंजीकरण एवं प्रवेश केवल समर्थ पोर्टल से होंगे। कॉलेज या कैंपस में ऐसे किसी भी कोर्स में प्रवेश नहीं हो सकेगा जो विवि से संबद्ध नहीं है। यदि ऐसा कोई प्रवेश हुआ तो कॉलेज इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार समर्थ पर सभी पाठ्यक्रम लाइव कर दिए गए हैं। ऐसे कराएं पंजीकरण प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर एडमिशन 2025-26 के आइकन पर क्लिक कर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद नया पेज खुलेगा। यहां समस्त प्रवेश प्रक्रिया और प्रवेश नियमावली मिलेगी। विवि ने पंजीकरण से पहले सभी नियमों को अच्छे से पढ़ने के निर्देश दिए हैं। सभी विकल्पों के अलग-अलग प्रिंटआउट विवि के अनुसार छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद विकल्पों के अनुसार अलग-अलग प्रिंट आउट मिलेंगे। यदि छात्र ने तीन कॉलेज का विकल्प चुना है तो उसे इन तीनों के अलग-अगल प्रिंट आउट लेने होंगे। एक मोबाइल पर केवल रजिस्ट्रेशन विवि के अनुसार एक मोबाइल नंबर पर तीन छात्र पंजीकरण करा सकेंगे, लेकिन एक ईमेल आईडी केवल एक ही पंजीकरण में प्रयुक्त हो सकेगी। यानी हर छात्र को अलग-अलग ईमेल आईडी पंजीकरण में दर्ज करनी होगी। व्यवसायिक पाठ्यक्रम से पास छात्रों के अब केवल प्रतिशत मान्य विवि ने सत्र 2025-26 से व्यवसायिक पाठ्यक्रम से इंटर पास छात्रों के लिए प्रवेश में नई व्यवस्था लागू कर दी है। बीते सत्र तक ऐसे छात्रों की लिखित विषयों के दो तिहाई प्रतिशत और प्रैक्टिकल के एक तिहाई प्रतिशत अंक जोड़े जाते थे, लेकिन नए सत्र से यह बाध्यता खत्म हो गई है। इन सभी छात्रों की मेरिट अब मार्कशीट में दर्ज कुल अंक प्रतिशत से ही तैयार होगी। यानी लिखित और प्रैक्टिकल विषयों के कुल अंकों के सापेक्ष छात्र ने जितने प्रतिशत अंक पाए हैं, वही मेरिट का आधार होंगे। डेढ़ दशक बाद कॉलेजों के हाथ में मेरिट कैंपस और कॉलेजों में डेढ़ दशक यानी 15 साल बाद प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव हुआ है। 2010 में विवि पहली बार केंद्रीयकृत मेरिट जारी करनी शुरू की थी। इसमें विवि अपने स्तर से कॉलेजों की कटऑफ जारी करता था। हालांकि कुछ वर्षों तक विवि ने तीन-चार मुख्य मेरिट और फिर कई ओपन मेरिट जारी की। बाद में तीन मुख्य मेरिट और बाद में ओपन मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया चली। लेकिन सत्र 2025-26 से कॉलेज अपनी मेरिट खुद तैयार करेंगे। पोर्टल पर पंजीकृत छात्रों का डाटा संबंधित कॉलेज के लॉगइन में पहुंच जाएगा। आरक्षण नियमों का पालन करते हुए कॉलेज मेरिट तैयार करेंगे। छात्रों को कॉलेज में चयन होने पर सभी विकल्पों के अलग-अलग ओटीपी आएंगे। इसे शेयर करने पर कॉलेज छात्र का प्रवेश कंफर्म कर सकेंगे। दो लाख से अधिक सीटों पर होंगे प्रवेश विवि के अनुसार उक्त प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक प्रथम वर्ष में दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी, बीएससी होम साइंस और बीबीए, बीसीए सहित 40 से अधिक कोर्स शामिल होंगे। विवि ने बदले 60 कॉलेजों में बीएड परीक्षा केंद्र 15 मई से प्रस्तावित बीएड परीक्षा के लिए विवि ने 60 केंद्र बदल दिए हैं। अन्य परीक्षाओं के चलते छात्र संख्या अधिक होने पर एसोसिएशन ने बीएड परीक्षा कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। ऐसे में विवि ने बीएड परीक्षा केंद्र बदलकर केंद्रों पर समायोजन किया है। विवि के अनुसार मेरठ में 38, गाजियाबाद में 13, बागपत में चार और नोएडा में पांच केंद्र बदले गए हैं। विवि ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। विवि में आज विद्वत परिषद की बैठक विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही विद्वत परिषद की बैठक हेागी। इसमें बीसीए सहित विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम में बदलाव और कैंपस में कुछ कोर्स को बंद करने पर विचार होगा। कोर्सवार अनंतिम सीटें ---------------------------------------------------------------- जनपद बीए बीकॉम गणित बॉयोलॉजी सांख्यिकी कृषि ---------------------------------------------------------------- मेरठ 12380 5630 5420 2160 210 1020 गौतमबुद्ध नगर 11954 5060 1020 840 00 120 हापुड़ 12114 5000 1200 1620 00 240 गाजियाबाद 12224 5840 890 1650 40 00 बागपत 9930 9434 960 1740 135 180 बुलंदशहर 13134 5600 2020 1920 140 240 --------------------------------------------------------------- -स्रोत: सीसीएसयू सत्र 2024-25

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें