Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsOnline B Ed Exam Forms Start February 10 at Chaudhary Charan Singh University

दस फरवरी से भरे जाएंगे बीएड परीक्षा फॉर्म

Meerut News - मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म 10 फरवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। 90,000 से अधिक छात्र 28 फरवरी तक फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षाएं मई-जून में होने की उम्मीद है। सम सेमेस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
दस फरवरी से भरे जाएंगे बीएड परीक्षा फॉर्म

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में बीएड के परीक्षा फॉर्म दस फरवरी से ऑनलाइन हो जाएंगे। बीएड प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, एक्स एवं बैक के 90 हजार हजार से अधिक छात्र उक्त तिथि से 28 फरवरी तक ये फॉर्म भर सकेंगे। बीएड परीक्षाएं मई-जून में होने की उम्मीद है। मेरठ मंडल के चार सौ से अधिक कॉलेज उक्त प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। सम सेमेस्टर के फॉर्म भी दस से ही

विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली में सभी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स के सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी 10 फरवरी से भरे जाएंगे। अप्रैल में प्रस्तावित सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 28 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार कॉलेज दो मार्च तक फॉर्म को सत्यापित करते हुए पांच मार्च तक विभाग में जमा करा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को सभी सम सेमेस्टर की अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उक्त अवधि में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कोर्स के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें