अब ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे बीएड असाइनमेंट
Meerut News - चौ. चरण सिंह विवि ने बीएड के छात्रों के लिए असाइनमेंट और पाठ योजना ऑनलाइन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। छात्रों को इसके लिए निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। सी-डेक के साथ साझेदारी में विकसित पोर्टल पर...
चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और पाठ योजना के लिए केवल बाजार पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। छात्र ऑनलाइन ये असाइनमेंट और पाठ योजना ले सकेंगे। छात्रों को इसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। सी-डेक के साथ काम कर रही निजी कल्सल्टिंग कंपनी का हवाला देकर विवि ने कॉलेज एवं छात्रों के लिए नोटिस जारी किया है। विवि के अनुसार शुल्क छात्र-छात्राओं को ही देने होंगे और सीसीएसयू की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उक्त एजेंसी की वेबसाइट पर छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। विवि के अनुसार कंपनी सी-डेक के साथ मिलकर काम करती है और उसमें पोर्टल विकसित किया है। विवि के अनुसार किसी भी छात्र कॉलेज के लिए यह बाध्यकारी नहीं है। अगर वे ऑनलाइन इन्हें लेना चाहते हैं तो निर्धारित शुल्क देकर ले सकते हैं।
चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी
विवि ने विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र विवि वेबसाइट से अपने परिणाम दे सकते हैं। जिनका रिजल्ट जारी हुआ है उसमें एमबीबीएस, बीटेक, बीएएमएस, बीएससी, बीसीए, बीएड, एलएलएम और बीए शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।