बिजली बंबा बाईपास पर भारी वाहनों के लिए वन वे की व्यवस्था लागू
बिजली बंबा बाईपास पर भारी वाहनों के लिए रविवार से वन वे व्यवस्था लागू की गई है। शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली रोड से भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने...
हर रोज जाम से जूझ रहे बिजली बंबा बाईपास पर रविवार से भारी वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू हो गई। इसके अनुसार शाम पांच बजे से रात्रि 11 बजे तक दिल्ली रोड से बिजली बंबा बाईपास पर भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। ऐसे वाहनों को मोहिउद्दीनपुर से आगे निकाला जाएगा। बिजली बंबा बाईपास पर पिछले कुछ दिनों में वाहनों का दबाव बढ़ा है। लगातार जाम लग रहा है। कई-कई घंटे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जाम को देखते हुए रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने यहां नई व्यवस्था लागू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय शाही ने बताया कि वाहनों के दबाव को देखते हुए बिजली बंबा बाईपास पर भारी वाहनों के लिए वन वे लागू किया गया है। दिल्ली रोड से कोई भी भारी वाहन शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली बंबा बाईपास की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए यहां टीएसआई व ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात कर दिए गए हैं क्योंकि ऐसे वाहन मोहिउद्दीनपुर से होकर हापुड़ रोड पर निकलेंगे। कोशिश यही की जा रही है कि उससे पहले ही भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि हापुड़ रोड से दिल्ली रोड की तरफ भारी वाहन आ सकेंगे। इन वाहनों को रोका नहीं जाएगा। कभी कभी नूरनगर पुलिया से भी भारी वाहन बिजली बंबा बाईपास पर निकल आते हैं। इसको देखते हुए वहां ट्रैफिक कांस्टेबल लगा दिए गए हैं। यह कांस्टेबल जुर्रानपुर फाटक की तरफ भारी वाहनों को जाने नहीं देंगे और दिल्ली रोड की तरफ निकाल देंगे।
इनका कहना..
बिजली बंबा बाईपास पर भारी वाहनों के लिए वन वे की व्यवस्था लागू कर दी गई है। जब तक वाहनों का दबाव रहेगा, तब तक शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली रोड की तरफ से कोई वाहन बिजली बंबा बाईपास नहीं आ सकेगा-राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी ट्रैफिक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।