मटौर में एक ओर महिला की मौत
Meerut News - मटौर में कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों के चलते मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की...
दौराला। संवाददाता
मटौर में कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों के चलते मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बताते चलें कि मटौर गांव को कोरोना ने अपनी चपेट में बुरी तरह से ले रखा है। गांव की प्रत्येक गली में कोरोना के मरीज होने के साथ घर-घर में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज हैं। ग्रामीणों की माने तो शनिवार को एक महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद रविवार को एक अन्य महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो दिन में दो मौत होने से गांव में दहसत है। कई शोकाकुल ग्रामीणों के घरों में रविवार को चूल्हे नहीं जले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।