एक दिन पहले चोरी की दूसरे दिन जेल गया
Meerut News - क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। दूसरा आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो...
गंगानगर। संवाददाता
क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ धर दबोचा। दूसरा आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।
एम ब्लॉक स्थित एक बंद मकान के ताले तोड़कर शातिर चोरों ने महंगे कपड़े, पेंट, जूते और टोटी चोरी कर ली थी। पुलिस ने देर रात मामले में कार्रवाई करते हुए कसेरूखेड़ा के डिग्गी मोहल्ला निवासी अमरजीत उर्फ निक्का पुत्र शेर सिंह को धर दबोचा। इस दौरान उसका साथी अमन पुत्र राजेश कुमार निवासी नई मंडी कसेरूखेड़ा पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमरजीत ने बताया कि नौ मई को जेपी कॉलेज के पास एक दुकान में उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर चोरी और लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अमरजीत को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि फरार हुए आरोपी अमन को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।