गोहत्या के मामले में एक आरोपी को दबोचा
Meerut News - गोहत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट...
दौराला। संवाददाता
गोहत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई।
कपसाड़ निवासी हिमांशु ने थाने पर कुछ दिन पूर्व तीन लोगों पर गोहत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। उसने आरोपियों पर गोहत्या के दौरान वीडियो बनाने और इसको वायरल करने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी। इंस्पेक्टर दौराला किरणपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को मामले में एक आरोपी किरण को गांव भरौठा में घर पर दबिश देकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको जेल भेज दिया और अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।