अप्रैल के पहले दिन ही 64 कोरोना के नए मरीज, एक की मौत
बच्चा पार्क, लोहियानगर, सदर, जागृति विहार, विक्टोरिया पार्क समेत फूलबाग कालोनी के अलावा अन्य इलाकों में 64 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। साथ ही एक...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
बच्चा पार्क, लोहियानगर, सदर, जागृति विहार, विक्टोरिया पार्क समेत फूलबाग कालोनी के अलावा अन्य इलाकों में 64 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। साथ ही एक मरीज की मौत हो गई। इस साल अप्रैल में पहले ही दिन इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रोकथाम के तमाम इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। गुरुवार को मेरठ में 64 नए संक्रमित मिले। कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनके सभी सदस्य कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गए हैं। विभाग कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कर जांच में जुट गया है। कोरोना जांच का रोजाना का आकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है।
भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी
मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 26 पर पहुंच गई है। इसके अलावा आनंद अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में 16 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।