Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठOmansh Crowned Mr Fresher at CCSU Campus Cultural Festivities Celebrate New Students

विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

ओमांश को सीसीएसयू कैंपस के इतिहास विभाग में फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिला। पार्टी का शुभारंभ प्रोफेसरों ने किया और छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्नातक में ओमांश एवं अवनी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 15 Nov 2024 01:50 AM
share Share

ओमांश बने मिस्टर फ्रेशर सीसीएसयू कैंपस के इतिहास विभाग में हुई फ्रेशर पार्टी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का अभिनंदन हुआ। शुभारंभ प्रो.केके शर्मा, प्रो.विघ्नेश, प्रो. आराधना, प्रो.एवी कौर, डॉ.कुलदीप त्यागी, डॉ.योगेश कुमार, डॉ.मनीष, डॉ.शालिनी प्रज्ञा ने किया। यूजी-पीजी के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्नातक में ओमांश, अवनी, जबकि पीजी में सनी एवं अर्चिता मिस्टर और मिस फ्रेशर चुने गए। फैशन आइकन ब्वॉयज गर्व, बीए गर्ल्स में शगुन, एमए में अंतिम मलिक विजेता रहे। लोकेश, कमलकांत, कालूराम, विकास, राजश्री गोयल, राशि मानिक, आदित्य मावी एवं रिशिता त्यागी मौजूद रहे।

बीआईटी में आज से अभिव्यक्ति 2024

परतापुर बाईपास स्थित बीआईटी में आज से दो दिवसीय अभिव्यक्ति 2024 का आगाज होगा। रजिस्ट्रार आदेश कुमार गहलौत ने प्रेस कांफ्रेंस बताया कि 16 नवंबर को स्टार नाइट में इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी, गायिका पूजा ठाकरे एवं रेडियो जॉकी मनन ठकराल प्रस्तुतियां देंगे। कन्वीनर सुनील बंसल, डॉ.रजनी जैन के अनुसार वाद- विवाद, सेल्फी बूथ, नेल आर्ट, टैटू मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, फेस मास्क, गीत गाता चल, नृत्य कला, नुक्कड़ नाटक, अभिव्यंग, फैशन की प्रस्तुतियां होंगी। चेयरमैन आरके जैन, ट्रस्टी शरद जैन, एसके जैन, आरपी अग्रवाल, संजीव मित्तल, अनिल जैन, निदेशक प्रो.कमलेश कुमार राणा मौजूद रहे। गुरुवार को एचडीएफसी एवं जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर हुआ। छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों ने 40 यूनिट रक्तदान किया। डॉ.सौरभ, प्रद्युमन शर्मा, डॉ.विपिन जैन, प्रो.सचिन, आंचल सिन्धु, रोहित त्यागी, वरुण गुप्ता मौजूद रहे।

विश्व मधुमेह दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

राधा गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज में विश्व मधुमेह दिवस पर बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम एवं एक्सरे के छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली। छात्रों ने हॉस्पिटल में रोगी एवं उनके परिजनों के बीच नाटक, पोस्टर एवं भाषण के जरिए मधुमेह से बचाव के उपाय बताए। प्रधानाचार्य महेश कुमार ने कहा कि मधुमेह से बचने के लिए जागरुकता ही सबसे बड़ा उपाय है। अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं डॉ.अमित शर्मा ने शुभारंभ किया। सोनम चौहान, राजवती, हितेश चौधरी, शिवम पाल, अमरदीप, श्वेता, प्रिया, दीपा, काजल, मीनाक्षी मौजूद रहे।

दिव्यांग जुड़वां भाइयो ने उड़ान लाइब्रेरी की समर्पित

बाल दिवस पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने जगदीश शरण राजवंशी कन्या इंटर कॉलेज बेगमपुल में उड़ान पुस्तकालय की। शुभारंभ डीएम दीपक मीणा, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं समाजसेवी ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने किया। क्लब निदेशक आयुष गोयल-पीयूष गोयल के अनुसार उड़ान लाइब्रेरी मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। पुस्तकालय में हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, किस्से-कहानियों की किताबें, उपन्यास, लोक कथाएं सहित विभिन्न विषयों से पांच सौ पुस्तकें लाइब्रेरी को भेंट की गईं। डीएम ने कहा कि पुस्तकों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका है। पुस्तकें जीवनभर हमारा मार्गदर्शन करती है। राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हर बच्चा प्रतिभावान होता है और सभी में प्रतिभा एक-दूसरे से भिन्न होती है। प्रिंसीपल रीना देवी ने लाइब्रेरी के लिए आभार जताया। अरविंद गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रतीश ठाकुर, विपुल सिंघल, लक्ष्मी शर्मा, अमित कुमार गुप्ता एवं पुष्पेंद्र शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें