खेड़ा पहुंचे अधिकारी, मरीजों का हाल जाना
खेड़ा गांव में लगातार हो रही लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। गुरुवार को सीडीओ व ब्लाक के अन्य अधिकारी हालात का...
सरधना। हमारे संवाददाता
खेड़ा गांव में लगातार हो रही लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। गुरुवार को सीडीओ व ब्लाक के अन्य अधिकारी हालात का जायजा लेने गांव पहुंचे। उन्होंने बीमार मरीजों का हाल जाना, साथ ही उन्हें जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराईं। कोरोना से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई। बुखार व अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों की मौत की बात सामने आई। गांव में विशेष सफाई अभियान चला। पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की कोरोना जांच की।
खेड़ा गांव में इस समय बुखार का प्रकोप चल रहा है। दर्जन भर लोग बुखार से पीड़ित हैं। इतने ही लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कई लोगों की मौत कोरोना से होने की भी चर्चा गांव में है। गुरुवार को सीडीओ शशांक चौधरी, बीडीओ सुनित कुमार भाटी स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर खेड़ा गांव में पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से हाल जाना। जिन लोगों की मौत हो चुकी है उनके परिजनों से बातचीत की। कोरोना से किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई। बुखार व अन्य बीमारी से लोगों के मरने की बात सामने आई। सीडीओ ने ग्रामीणों से एहतियात बरतने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। जो लोग बीमार थे उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराईं। सीडीओ ने अभियान चलाकर गांव में सफाई कराने के निर्देश दिए। सफाई कर्मचारियों को बुलाकर बीडीओ ने सफाई कार्य शुरू कराया। पूरे गांव को सैनिटाइज भी कराया गया। कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नाले नालियों में कराया गया।
80 ने कराई कोरोना जांच, दो पॉजिटिव
खेड़ा गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की। इस दौरान नजला, खांसी, जुखाम के मरीजों को दवाई दी गई। लोगों की कोरोना जांच भी की गई। 80 लोगों ने कोरोना जांच कराई। इनमे दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनो को होमआईसोलेट किया गया है। लगभग 50 सैंपल लैब भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। डॉ अली की टीम ने यहां जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।