सीएम को कौन सा गांव दिखाएं, तय करने में हांफ गये अफसर
Meerut News - रविवार को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गांवों के निरीक्षण में देर रात पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हांफता नजर आया। हालांकि कमिश्नर सुरेन्द्र...
रविवार को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गांवों के निरीक्षण में देर रात पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हांफता नजर आया। हालांकि कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार ने हापुड़ रोड में खरखौदा ब्लाक के बिजौली में जाकर ऑक्सीजन प्लांट को देखा। वहीं प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग देर रात गांव को लेकर विचार-विमर्श ही करता रहा। करीब आधे घंटे में मुख्यमंत्री को किसी गांव या इलाके का भ्रमण कराना है। तीन ब्लाक के पांच गांवों पर मंथन चल रहा है। सुबह तक किसी गांव को फाइनल कर चकाचक कर दिया जाएगा।
शासन से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आने के बाद अचानक पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। हालांकि कुछ अधिकारियों को तीन दिन पूर्व ही भनक लग गई थी। उसके बाद अधिकारियों को गांवों पर फोकस करने के लिए कहा गया। लगातार तीन दिनों से अधिकारी गांव-गांव जाकर जायजा ले रहे हैं। गांवों में काफी लोग बीमार मिल रहे हैं। दवाइयां दी जा रही है। अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, मीडिया से वार्ता के बाद स्थानीय भ्रमण का भी कार्यक्रम है। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हांफता हुआ दिखाई दे रहा है। देर रात अधिकारी तय नहीं कर पाए कि मुख्यमंत्री को कौन सा गांव दिखाया जाए। वैसे कमिश्नर और आईजी ने देर शाम बिजौली का जायजा लिया तो संभावना बन रही है कि मुख्यमंत्री बिजौली आ सकते हैं। वैसे अधिकारी खरखौदा ब्लाक के गांव बिजौली, सेतकुंआ और खासपुर, मेरठ ब्लाक का फफूंडा और रजपुरा ब्लाक का सलारपुर गांव के निरीक्षण को लेकर देर रात तक मंथन करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।