Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsOffer Make Hazrat Bale Mian Qawwali Hall Kovid Hospital

पेशकश: हजरत बाले मियां कव्वाली हॉल को बना दें कोविड अस्पताल

Meerut News - मंगलवार को मुफ्तीवाड़ा में वक्फ कमेटी हजरत बाले मियां की बैठक हुई। अध्यक्षता इकराम अंसारी और संचालन ताहिर अब्बासी ने किया। वक्फ के प्रबंधक मुफ्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 28 April 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को मुफ्तीवाड़ा में वक्फ कमेटी हजरत बाले मियां की बैठक हुई। अध्यक्षता इकराम अंसारी और संचालन ताहिर अब्बासी ने किया। वक्फ के प्रबंधक मुफ्ती मोहम्मद अशरफ ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जिंदगी बचाना किसी इबादत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ हजरत बाले मियां एकता का प्रतीक है। प्राचीन पर्यटन स्थल है। बिना भेदभाव के यहां पर हर जाति-धर्म के लोग आते हैं, जिसमें विशाल कव्वाली हॉल है। इसमें कोरोना अस्पताल बनाया जा सकता है। इस सुझाव के साथ जल्द ही प्रतिनिधिमंडल डीएम और कमिश्नर से मिलेगा। जाहिद खां, चौधरी जफर, आफाक खां, अख्तर हुसैन, सरताज, चौधरी कासम, सूफी दिलबर, सूफी कबीर, मुशरफ मुफ्ती, रेहान, कामिल अब्बासी, हाफिज जिया, नदीम खां, शौएब, आरिफ काका, जुनैद अंसारी, इंतखाब आलमस, शकील खां रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें