अनियमितता पर प्रेक्षक ने लगाई क्लास
Meerut News - परीक्षितगढ़। संवाददाता परीक्षितगढ इंटर कॉलेज में रविवार को भारी अनियमित्ताओं के बीच मतगणना शुरू...
परीक्षितगढ़। संवाददाता
परीक्षितगढ इंटर कॉलेज में रविवार को भारी अनियमित्ताओं के बीच मतगणना शुरू हुई। इस पर प्रेक्षक ने बीडीओ सहित सभी कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई।
रविवार को मतगणना स्थल पर दोपहर दो बजे प्रेक्षक व कानपुर मंडल के आयुक्त अधर किशोर मिश्रा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक कक्ष के बाहर एआरओ को बुलाकर न्याय पंचायत का नाम पूछा तो वे नहीं बता सके। वहीं आरओ और बीडीओ भी न्याय पंचायत का नाम नहीं बता सके। इस पर प्रेक्षक ने नाराजगी जताते हुए उनकी क्लास लगाई और एसडीएम मवाना दिनेश गोयल से फोन पर बात कर उन्हें बुलाया। बाद में प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम के सामने पहुंचकर लॉगबुक चेक की मगर उसमे कोई लिखा पढ़ी ही नहीं थी। इस पर वे नाराज हो गए और बोले किसके आदेश से डिब्बे निकाले जा रहे हैं। ऐसी अनियमितता गलत है। वहीं एक होमगार्ड को भी अनुशासहीनता मानते हुए कमाडेंट को लिखने को कहा।
यहां के घोषित हुए परिणाम
ग्राम प्रधान पद पर ग्राम सिकंदरपुर में सुषमा ने अकबर को 140 वोट से पराजित किया। जयसिंहपुर में रोहित राणा ने शिशुपाल को पराजित किया। ग्राम सोना में ओमकार ने रीना को, अतलपुर में मनोज फौजी ने पूर्व प्रधान प्रवेश कुमार, धनपुर में रूप सिंह ने दयाराम को हराया। जबकि अन्य गांवों की मतगणना जारी थी। वहीं, वार्ड 32 में भाजपा समर्थित रोहताश पहलवान और भाजपा के बागी विकास उपाध्याय के बीच कांटे की टक्कर रही। वहीं, वार्ड 33 में सपा समर्थित विपिन भड़ाना अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक हजार वोटों से अधिक बढ़त बनाए हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।