Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsObscene talk on phone to woman family beaten up for protesting

महिला से फोन पर की अश्लील बात, विरोध करने पर परिवार को पीटा

Meerut News - खिर्वा गांव में एक युवक ने महिला को फोन कर अश्लील बातें की। इसका पता चलने पर महिला के परिजन युवक के यहां विरोध करने पहुंचे तो युवक ने अपने साथियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 22 May 2021 04:00 AM
share Share
Follow Us on

सरधना। संवाददाता

खिर्वा गांव में एक युवक ने महिला को फोन कर अश्लील बातें की। इसका पता चलने पर महिला के परिजन युवक के यहां विरोध करने पहुंचे तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें बेरहमी से पीटा। घायल अवस्था में थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया और उनकी तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार खिर्वा निवासी एक महिला के फोन पर किसी अज्ञात नम्बर से कॉल आई। कॉल पर बात करने वाले युवक ने महिला से अभद्रता की और अश्लील बातें करने लगा। महिला के परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने नंबर की जांच की जो गांव के ही सोनू पुत्र ओमप्रकाश का निकला। महिला के परिजन सोनू के घर इसका विरोध करने पहुंच गए। आरोप है कि उन लोगों ने परिवार के सदस्यों को घेरकर बुरी तरह पीटा। साथ ही किसी से इस बारे में बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घायल अवस्था में पीड़ित थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर सोनू पुत्र ओमप्रकाश, दीपक पुत्र टीटू, टीटू पुत्र मेहर, दीपक पुत्र प्रेमचंद, विपिन पुत्र महेंद्र, नीटू पुत्र महेंद्र, शील कुमार पुत्र शेर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें