सितंबर-अक्तूबर में होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण और दो महीने तक लगे लॉकडाउन से प्रभावित पढ़ाई के बीच नर्सिंग कॉलेजों को परीक्षा एवं सत्र शुरू करने को दो अतिरिक्त महीने मिलेंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने कॉलेजों में सत्र...
कोरोना संक्रमण और दो महीने तक लगे लॉकडाउन से प्रभावित पढ़ाई के बीच नर्सिंग कॉलेजों को परीक्षा एवं सत्र शुरू करने को दो अतिरिक्त महीने मिलेंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने कॉलेजों में सत्र 2019-20 की परीक्षाएं सितंबर-अक्तूबर तक कराने को हरी झंडी दे दी है। पहले फाइनल ईयर की परीक्षाएं होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कई शिफ्टों में परीक्षा कराई जा सकेंगी। कॉलेजों में सत्र 2020-21 में प्रवेश अक्तूबर-नवंबर तक होंगे। पिछले सत्र के रिजल्ट भी इन महीनों तक घोषित हो सकेंगे।
काउंसिल के उक्त निर्देश चौ.चरण सिंह विवि ने वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। विवि अब नए निर्देशों के क्रम में परीक्षा और प्रवेश कराएगा। निर्देशों के अनुसार 2019-20 की परीक्षाएं जहां सितंबर-अक्तूबर तक हो सकेंगी वहीं मूल्यांकन एवं रिजल्ट के लिए अक्तूबर-नवंबर तक का समय रहेगा। 2020-21 सत्र में कक्षाएं भी अक्तूबर-नवंबर तक शुरू की जा सकेंगी। नए सत्र की परीक्षाएं अगले वर्ष अगस्त-सितंबर 2021 में कराई जा सकेंगी। विवि मेरठ-सहारनपुर मंडल में 20 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश एवं परीक्षा कराता है। उक्त निर्देशों से छात्र एवं विवि दोनों पर दबाव कम होगा।
यह भी मिली छूट
-विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन क्लास चलेंगी।
-क्लास, उपस्थिति, असाइनमेंट का कॉलेज रिकॉर्ड रखेंगे।
-थ्योरी क्लास में उपस्थिति में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
-प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में 80 फीसदी तक उपस्थिति मानी जाएगी।
-लॉकडाउन में जो क्लीनिकल एरिया छूट गए हैं वे फाइनल ईयर की इंटर्नशिप के साथ होंगे।
-परीक्षा में यदि छात्र विषय या परीक्षा में फेल होता है तो अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।
-फेल विषय या कक्षा के पेपर अगले वर्ष सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ दिए जा सकेंगे।
-प्रैक्टिकल के लिए बाहृय परीक्षा स्थानीय स्तर से नियुक्त होंगे। एक ही शहर के अन्य कॉलेजों से।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।