हिस्ट्रीशीटर गद्दू-अज्जू की तलाश में नोएडा पुलिस की दबिश
Meerut News - नोएडा पुलिस ने सोतीगंज में वाहन चोर साकिब उर्फ गद्दू और अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू की तलाश में दबिश दी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दोनों छत से कूदकर भाग गए। पुलिस ने आधे घंटे तक उन्हें ढूंढा, लेकिन वे...
सोतीगंज के शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर साकिब उर्फ गद्दू और अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू की तलाश में शनिवार रात नोएडा पुलिस ने सोतीगंज में दबिश दी। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दोनों छत कूदकर फरार हो गए। करीब आधा घंटे तक पुलिस दोनों को ढूंढती रही लेकिन वह हाथ नहीं आए। बताया जाता है कि शातिर वाहन चोरों ने गली से लेकर घर और ऊपर छत तक सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। पुलिस के आते ही उन्हें पता चल जाता है और वह फरार हो जाते हैं। शनिवार शाम नोएडा पुलिस की एक टीम सदर बाजार थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि वह शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर साकिब उर्फ गद्दू और अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू की तलाश में आए हैं। सदर बाजार थाने से उन्हें आबूलेन चौकी इंचार्ज विनय कुमार के पास भेज दिया गया। विनय ने चार फैंटम व आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को बुलाया और नोएडा पुलिस को लेकर सोतीगंज पहुंच गयी। पुलिस के सोतीगंज में आते ही हड़कंप मच गया। पुलिस सीधे अज्जू के घर पहुंची जहां साकिब उर्फ गद्दू के होने की सूचना मिली थी। पुलिस जब तक घर पहुंच पाती, तब तक दोनों छत के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने पूरा घर खंगाला लेकिन कोई हाथ नहीं आया। आधा घंटे तक पुलिस ने सोतीगंज में डेरा डाले रखा लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जाता है कि वाहन चोरों ने अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया हुआ है। यह कैमरे सोतीगंज की मुख्य रोड से लेकर गली और अंदर घरों तक लगे हैं। पल पल की हलचल इनसे पता चलती रहती है। इसी कारण कभी यह आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आते। रात तक नोएडा पुलिस यहां डटी रही लेकिन फिर खाली हाथ लौट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।