दौराला सीएचसी पर गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा नहीं
दौराला/लावड़। संवाददाता दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच करने केदौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर...
दौराला/लावड़। संवाददाता
दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच करने के साथ लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाती है लेकिन इन सबके बावजूद भी जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को होम आइसोलेट किया जाता है यामेडिकल के लिए रेफर किया जाता है। वहीं, लावड़ पीएचसी पर मरीजों की जांच और टीकाकरण भी दौराला सीएचसी पर ही होता है।
गुरुवार को हिन्दुस्तान टीम ने दौराला सीएचसी पर कोरोना मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और उनके उपचार के लिए किए जाने वाले प्रयासों की पड़ताल की। इसमें पता चला कि सीएचसी पर प्रतिदिन एंटीजन किट के साथ आरटीपीसीआर द्वारा लोगों की कोरोना जांच की जाती है। कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाती है। सीएचसी पर दवाइयों और बेड के साथ मरीज के उपचार के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन भी उपलब्ध है तथा चिकित्सक भी 24 घंटे मौजूद रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी दौराला सीएचसी पर कोरोना के मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है। जांच के दौरान पाए जाने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया जाता है और यदि कोई गंभीर संक्रमित मरीज मिलता है तो उसे मेडिकल के लिए रेफर किया जाता है। प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार का कहना है कि गंभीर हालत में मिलने वाले मरीज की उपचार की तमाम सुविधा सीएचसी पर नहीं है। इसके चलते मरीज को मेडिकल रेफर किया जाता है। हल्के लक्षण वाले मरीज का होम आइसोलेशन में उपचार किया जाता है। कहा कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा मिले निर्देश का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।