बकाया भुगतान नहीं, नए पेराई सत्र की तैयारी
मवाना शुगर मिल ने नए पेराई सत्र 2020-21 की तैयारियां शुरू कर दी है। देहात क्षेत्रों में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाने लगे हैं, जबकि मवाना मिल पर क्षेत्रीय किसानों को करीब 254 करोड़ रुपये गन्ना...
मवाना शुगर मिल ने नए पेराई सत्र 2020-21 की तैयारियां शुरू कर दी है। देहात क्षेत्रों में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाने लगे हैं, जबकि मवाना मिल पर क्षेत्रीय किसानों को करीब 254 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य पिछले सत्र का बकाया है। मवाना सहकारी समिति सचिव ने बकाया जल्द भुगतान करने को मिल प्रशासन को नोटिस जारी किया है।
मवाना शुगर मिल ने अभी तक तीन मार्च 2020 तक खरीदे गये गन्ना मूल्य का गन्ना मूल्य किसानों को भुगतान कर दिया है, जबकि मिल ने 26 मई तक गन्ना पेरा था। इस अवधि का मिल पर करीब 254 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य अभी बाकी है। किसान गन्ना भुगतान के लिए तहसील में रोजाना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि पिछले सत्र में खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान मिल प्रशासन नहीं कर सका, जबकि मिल ने ग्रामीण क्षेत्रों में गन्ना खरीद केंद्रों की स्थापना करना शुरू कर दिया है। उधर मिल के महाप्रबंधक गन्ना व प्रशासन प्रमोद बालियान ने बताया कि जल्द बकाया भुगतान कराने की कोशिश की जा रही है, करीब चार सौ करोड़ की चीनी स्टॉक में रखी हुई है। नए पेराई सत्र के लिए तौल कांटों वाले स्थानों की साफ-सफाई की जा रही है, नया पेराई सत्र नवम्बर के प्रथम सप्ताह में चलाया जायेगा।
सहकारी गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव प्रदीप शर्मा ने बतया कि उन्होंने गन्ना मूल्य बकाया भुगतान करने को मिल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि मिल ने नए पेराई सत्र की तैयारियां शुरू कर दी है। मिल प्रशासन की तैयारियों से लगता है कि मिल अक्टूबर माह के अंत में या नवम्बर माह के पहले सप्ताह में पेराई शुरू कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।