30 जून तक मैनेजमेंट नहीं तो प्रवेश भी नहीं
कार्यकाल पूरा होने के बावजूद चुनाव कराकर नई प्रबंध समिति गठित नहीं करने वाले कॉलेजों को सत्र 21-22 में प्रवेश नहीं मिलेगा। कॉलेजों को 30 जून तक हर...
कार्यकाल पूरा होने के बावजूद चुनाव कराकर नई प्रबंध समिति गठित नहीं करने वाले कॉलेजों को सत्र 21-22 में प्रवेश नहीं मिलेगा। कॉलेजों को 30 जून तक हर हाल में प्रबंध समिति गठित करते हुए अनुमोदन लेना होगा। मेरठ-सहारनपुर मंडल में 30 से अधिक एडेड कॉलेजों में प्रबंध समिति लंबित हैं। कुछ में विवाद हैं तो अधिकांश चुनाव नहीं कराते।
नहीं मिलेगा किसी भी कोर्स में प्रवेश
विवि के अनुसार जो कॉलेज 30 जून तक उक्त प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे वहां सत्र 2021-22 में किसी भी कोर्स में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा होने पर सर्वाधिक नुकसान छात्रों का होगा। चूंकि मामला एडेड कॉलेजों से जुड़ा है और इनमें ही प्रवेश को सर्वाधिक मारामारी रही है। मेरठ में मेरठ कॉलेज भी इसी दायरे में है। हालांकि यहां चुनाव लॉकडाउन के वजह से स्थगित हुए हैं और 20 मई को प्रस्तावित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।