Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNo hearing is going on for those who died in Kovid duty

कोविड डयूटी में मरने वालों की नहीं हो रही कोई सुनवाई...

Meerut News - अभी तक जिले में कोविड डयूटी के दौरान कई कोरोना योद्धाओं की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके क्लेम की फाइल मुख्यालय को भेज दी है। इसके बाद भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 29 April 2021 03:22 AM
share Share
Follow Us on

अभी तक जिले में कोविड डयूटी के दौरान कई कोरोना योद्धाओं की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके क्लेम की फाइल मुख्यालय को भेज दी है। इसके बाद भी अभी तक इन फाइलों पर सरकार की मुहर नहीं लगी है।

सरकार ने यह घोषणा की है कि जिन कर्मचारी, अधिकारी की कोरोना डयूटी के दौरान निधन होता है उनके परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिन कोरोना योद्धाओं ने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवा दी उनके परिवारों को शासन द्वारा घोषित 50 लाख का अनुदान आठ महीने बाद भी नहीं दिया गया है। कर्मचारी नेता सतीश त्यागी ने बताया कि मेरठ मेडिकल कालेज में कार्यरत सिसटर आशा त्यागी जिनका निधन पिछले साल सात सितंबर को कोविड डयूटी के दौरान हो गया था, उनके क्लेम के संबंध में अभी तक अनेक पत्र शासन एवं प्रशासन को लिखे हैं। इसके बाद भी शासन में कह रहे हैं कि हमने सभी कागज दिल्ली भेज दिए हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें