सेंचुरी में अवैध निर्माण व अतिक्रमण को लेकर एनजीटी सख्त
Meerut News - शासन स्तरीय टीम गठित‚ 31 मार्च तक रिपोर्ट मांगी हस्तिनापुर : हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण में लगातार हो रहे अवैध निर्माण के कारण बढ़ते अतिक्रमण व बाधित
हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण में लगातार हो रहे अवैध निर्माण के कारण बढ़ते अतिक्रमण व बाधित होते जल स्त्रोतो से समाप्त होती जैव विविधता को लेकर एनजीटी में शिकायत की गई थी। एनजीटी द्वारा शुक्रवार को मामले की सुनवाई की गई और टीम गठित करते हुए 31 मार्च तक सभी तथ्यों को शामिल करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही। लगभग दो सप्ताह पूर्व हस्तिनापुर निवासी रजनीश कुमार ने एनजीटी में याचिका दायर कर सेंचुरी क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण व अतिक्रमण की शिकायत की थी। याचिकाकर्ता ने बताया था कि सेंचुरी क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है। अफसर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण जैव विविधताओं से परिपूर्ण है, जिसमें अच्छा वेटलैंड है। याचिकाकर्ता का कहना है कि सेंचुरी क्षेत्र में अतिक्रमण होता रहा तो पर्यावरण एवं जैव विविधता को बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। एनजीटी में शुक्रवार को मामले में सुनवाई हुई और उच्चाधिकारियों की जांच टीम गठित करते हुए 31 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा गया।
अतिक्रमण को लेकर पहली बार एनजीटी पहुंचा मामला
सेंचुरी में लगातार हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर पहली बार एनजीटी में मामला पहुंचा है। इसे लेकर एनजीटी काफी सख्त है। चूंकि हस्तिनापुर क्षेत्र में सेंचुरी के साथ गंगा व बूढी गंगा का बफर जोन भी है। इसलिए एनजीटी ने अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।