Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNew Police Station Proposal Near Jay Singh Pur to Improve Safety in Mawana Region

मवाना : जयसिंहपुर गांव में हो सकता है नये थाने का निर्माण

Meerut News - मवाना में जयसिंहपुर गांव के निकट एक नया थाना प्रस्तावित किया जा रहा है। यह थाना मवाना, किला परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर के गांवों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। नए थाने के निर्माण से खादर क्षेत्र की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 11 Nov 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

मवाना में प्रस्तावित नया थाना जयसिंहपुर गांव के निकट बन सकता है। जो मानक निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार जयसिंहपुर गांव ही ऐसा है, जो मवाना, किला परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर से हटने वाले गांवों को आसानी से कवर कर सकेगा। फिलहाल प्लान पर मंथन जारी है। कोशिश यही की जा रही है कि थाना ऐसी जगह बने, जिससे खादर की गतिविधियों पर अंकुश लग सके। मवाना थाना क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं, जहां घटना होने के बाद पुलिस का समय रहते पहुंचना चुनौती बन जाता है। ऐसी ही मिलती जुलती स्थिति किला परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर की भी है। नये थाने का जो प्रस्ताव तैयार हो रहा है, उससे इन तीनों थानों को राहत देने की कोशिश रहेगी। इसके लिए ग्राम जयसिंहपुर को चिह्नित किया गया है। यह गांव मवाना थाने से 18 किलोमीटर, परीक्षितगढ़ से 16 किलोमीटर और हस्तिनापुर से 14 किलोमीटर पड़ता है। यहां थाना अगर बना दिया जाता है तो यह इन तीनों थानों की चुनौती को कम करेगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इससे खादर क्षेत्र की निगरानी हो सकेगी। मवाना थाने में मवाना खुर्द, सुभाष बाजार और बस अड्डा चौकी आती है जबकि हस्तिनापुर थाने में जंबूद्वीप, भद्रकाली चौकी शामिल है। परीक्षितगढ़ थाने में भी तीन चौकी आसिफाबाद, शेरपुर चितवाना और कस्बा पुलिस चौकी है। ऐसे में कोशिश रहेगी कि इन तीनों थानों की कम से कम एक एक चौकी को लेकर नये थाने का निर्माण किया जाए। उधर, मवाना थाने से अलग नये थाने की निर्माण की चर्चा के बीच गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भी थाने अथवा चौकी की तलाश शुरु हुई है। माना जा रहा है कि प्रस्तावित थाने को ही इस तरह तैयार किया जा सकता है जो गंगा एक्सप्रेस वे के उद्देश्यों को भी पूरा कर सके।

इनका कहना है...

थाना प्रभारी राजेश काम्बोज का कहना है कि मवाना की भोगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें