पहल: प्रतिभा को मंच देने को क्लब में आए युवा
Meerut News - मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि के छात्रों ने 'द स्टेज क्लब' की स्थापना की है, जो रंगमंच, गायन, नृत्य, वाद्य संगीत और कविता पाठ के लिए मंच प्रदान करेगा। यह क्लब न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों बल्कि शहर के...

रंगमंच, गायन, नृत्य, वाद्य संगीत और कविता पाठ में मेरठ के युवाओं को मंच देने के लिए चौ.चरण सिंह विवि कैंपस के छात्र-छात्राओं ने नई पहल शुरू की है। हुनर को आवाज और पहचान देने के लिए छात्रों ने द स्टेज क्लब बनाया है। यह क्लब ना केवल कैंपस बल्कि शहर के स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी मंच देते हुए पहचान देगा। खास बात यह है कि इस क्लब में ना तो कोई अध्यक्ष है ना ही कोई महामंत्री। सभी सदस्य हैं। क्लब ने इंस्ट्राग्राम सहित सभी सोशल मीडिया पर अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। क्लब सदस्य ध्रुव गोस्वामी के अनुसार द स्टेज क्लब नियमित स्टेज शो, वर्कशॉप्स और प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा।
मेरठ सहित आसपास के क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें सही दिशा और अवसर की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ क्लब आगे बढ़ेगा। क्लब में विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी कलाकार एवं प्रशिक्षक शामिल होंगे जो नवोदित कलाकारों का मार्गदर्शन करेंगे। क्लब सदस्यों के अनुसार यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला रहेगा और जल्दी ही इसके सदस्यता पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही द स्टेज क्लब मेरठ बड़े कार्यक्रम एवं टैलेंट हंट्स की तैयारी में है। सदस्यों के अनुसार क्लब से जुड़ने के लिए वाट्सएप कम्युनिटी एवं इंस्ट्राग्राम पर कनेक्ट हो सकत है। हाल में बने इस क्लब में कैंपस के तीन सौ छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।