Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut Newsnew hope for TGT-PGT joining in UP again

इंटर कॉलेजों में भी जगी नियुक्‍ति की उम्‍मीद

Meerut News - प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं पीजीटी में भी प्रक्रिया आरंभ होने की उम्मीद जग गई...

हिन्दुस्तान टीम मेरठSun, 5 Nov 2017 12:15 AM
share Share
Follow Us on

प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) एवं पीजीटी में भी प्रक्रिया आरंभ होने की उम्मीद जग गई है। इंटर कॉलेजों में टीजीटी-पीजीटी में नियुक्ति को लाखों छात्र एंट्रेंस का इंतजार कर रहे हैं। छात्र नियुक्तियां शुरू करने के लिए प्रदर्शन तक कर चुके हैं। ऐसे में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सरकार पर लंबित प्रक्रिया आरंभ करने का दबाव बढ़ जाएग।

नई सरकार गठित होने के बाद प्राइमरी-जूनियर स्कूलों के साथ ही टीजीटी-पीजीटी एवं डिग्री कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया रोक लगाई गई थी। इसमें सबसे पहले डिग्री कॉलेजों में नियुक्ति नहीं देने को चुनौती दी गई और पिछले महीने ही कोर्ट के आदेशों पर छात्रों को ज्वाइनिंग भी मिल गई। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राइमरी-जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक को भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। सरकार को दो महीनों में ये नियुक्तियां करनी होंगी। फिलहाल टीजीटी-पीजीटी की नियुक्तियों पर सरकार ने अभी कोई आदेश नहीं दिए हैं। लेकिन हाईकोर्ट के आदेशों के बाद टीजीटी-पीजीटी में नियुक्ति शुरू होने की आस जग गई है। इन नियुक्तियों पर रोक के खिलाफ भी छात्र कोर्ट पहुंचे हुए हैं। चूंकि एक ही समय में सभी भर्तियों पर बिना किसी कारण के रोक लगाई गई थी, ऐसे में प्राइमरी-जूनियर के बाद टीजीटी-पीजीटी में भी छात्रों को राहत मिलना तय है।

15 हजार से ज्यादा पदों पर है इंतजार

प्रदेशभर में टीजीटी-पीजीटी के लिए करीब 15 हजार पदों पर नियुक्तियों का इंतजार है। 2016 में तत्कालीन सरकार ने ये रिक्तियां निकाली थी, लेकिन आज तक इनका एंट्रेंस नहीं हो पाया। इसी तरह राजकीय कॉलेजों में एलटी ग्रेड के 98 सौ पदों पर नियुक्तियां लटकी हुई हैं। सरकार मेरिट के बजाय इन सभी को एंट्रेंस के जरिए कराने का फैसला कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें