Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठNew Fever Cases Detected in Govindpur Village Health Camp Conducted

गोविन्दपुरी में 155 घरों के सर्वे में बुखार के तीन मरीज मिले

गोविन्दपुरी गांव में शुक्रवार को बुखार के तीन नए मरीज मिले। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और दवाइयां वितरित की। दो रैपिड रिस्पांस टीमों ने बुखार के कारणों की जांच की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 16 Nov 2024 01:46 AM
share Share

माछरा के गोविन्दपुरी गांव में शुक्रवार को बुखार के तीन नए मरीज मिले। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के नेतृत्व में टीम ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की और उनको दवा वितरित की। माछरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण राजपूत की देखरेख में दो रैपिड रिस्पांस टीम ने सर्वे कर बुखार पीड़ितों की डेंगू, मलेरिया, टायफाइड की जांच की, साथ ही मरीजों का डेंगू, मलेरिया, स्कबटाइफस, लेप्टोस्पाइरा, चिकनगुनिया टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे। सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को गांव में 155 घरों का सर्वे किया गया। इसमें बुखार के तीन नए मरीज मिले। सात पुराने मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में लगातार कैंप लगाकर जांच और दवा वितरण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें