नेट पास 137 छात्रों को पीएचडी स्कॉलरशिप
Meerut News - नेट उत्तीर्ण करने के बाद पीएचडी में पंजीकृत 137 स्टूडेंट को चौ. चरण सिंह विवि तीन हजार रुपये महीने की स्कॉलरशिप देगा। विवि ने चयनित स्टूडेंट की सूची...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
नेट उत्तीर्ण करने के बाद पीएचडी में पंजीकृत 137 स्टूडेंट को चौ. चरण सिंह विवि तीन हजार रुपये महीने की स्कॉलरशिप देगा। विवि ने चयनित स्टूडेंट की सूची जारी करते हुए बिल प्रोफार्मा देने के निर्देश दिए हैं। विवि शोध कार्य पूरा करने अथवा बीच में छोड़ने तक की तिथि तक ही छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।
विवि ने कुछ महीने पहले ही नेट उत्तीर्ण और पीएचडी में पंजीकृत छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे थे। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को मिलेगी जिनकी पारिवारिक आय पांच लाख रुयये से कम है। विवि के अनुसार यदि चयनित छात्र की सूचना गलत पाई गई तो स्कॉलरशिप निरस्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी। विवि के अनुसार चयनित छात्रों को इसी वर्ष एक अप्रैल से 30 सितंबर की स्कॉलरशिप दी जाएगी। चयनित छात्रों में कैंपस और कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। इसमें मेरठ कॉलेज से सर्वाधिक 28 छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी।
कैंपस और कॉलेजों से इतने हुए चयनित
विवि के अनुसार कैंपस से 17, मेरठ कॉलेज मेरठ से 28, एनएएस कॉलेज, कनोहरलाल गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ, आईएन कॉलेज मेरठ, गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स कॉलेज मोदीनगर से एक-एक, शहीद मंगल पांडे कॉलेज मेरठ, एमएम मोदीनगर, एसएसवी कॉलेज हापुड़, डीएवी कॉलेज बुलंदशहर, एसडी कॉलेज गाजियाबाद, कुमारी मायावती राजकीय गर्ल्स कॉलेज बादलपुर, जेवी कॉलेज बड़ौत, जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर से चार-चार, आरजी कॉलेज मेरठ, एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर से सात-सात, एके पीजी कॉलेज हापुड़, एनआरईसी कॉलेज खुर्जा, डीजे कॉलेज बड़ौत, एमएल एंड जेएनके गर्ल्स कॉलेज सहारनपुर से पांच-पांच, गवर्मेंट पीजी कॉलेज जहांगीराबाद, अग्रसेन पीजी कॉलेज सिकंदराबाद से दो-दो, एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद से दस, राजकीय कॉलेज नोएडा, महाराज सिंह कॉलेज सहारनपुर से तीन-तीन, केके जैन खतौतली, डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर से दो-दो छात्र उक्त स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।