Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNepali Servant Arrested 5 Gold Chains Recovered After Major Heist in Meerut

नेपाली बल बहादुर से पांच सोने की चेन बरामद

Meerut News - टीपीनगर पुलिस ने नेपाली नौकर बल बहादुर से रिमांड पर पांच सोने की चेन बरामद की है। आरोपी ने नवंबर 2022 में बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर पर चोरी की थी। बल बहादुर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 14 Sep 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

टीपीनगर पुलिस ने नेपाली नौकर बल बहादुर से रिमांड पर पांच सोने की चेन बरामद कर ली है। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर बिल्डर के घर पर नवंबर 2022 में बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। इसके बाद से आरोपी फरार था। हाल ही में आरोपी बल बहादुर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे बी-वारंट पर मेरठ लाया गया था। मेरठ के टीपीनगर थाने के पास ही कमला नगर कॉलोनी निवासी बड़े बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर पर 20 नवंबर 2022 को नेपाली नौकर बल बहादुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की चोरी अंजाम दी थी। वारदात में बल बहादुर के साथ लक्ष्मण, लालभूल, नरेश और बिलकिट साथ थे। इन सभी को एसटीएफ और मेरठ पुलिस ने दबोच लिया था, लेकिन बल बहादुर फरार चल रहा था। बल बहादुर पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। करीब दो माह पूर्व बल बहादुर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदयपुर में वारदात की थी, जिसके चलते आरोपी को उदयपुर पुलिस बी-वारंट पर अपने साथ ले गई थी। अभी हाल ही में बी-वारंट पर मेरठ पुलिस बल बहादुर को लेकर आई थी। बल बहादुर को रिमांड पर लेकर टीपीनगर पुलिस ने पांच सोने की चेन शुक्रवार को बरामद की। ये चेन आरोपी ने प्रदीप गुप्ता के घर से चोरी की थी। इन्हें बरामदगी में रखा गया है। इंस्पेक्टर टीपीनगर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पांच सोने की चेन बरामद कर ली गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें