Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNEP Empowering Youth with Skill Development in Higher Education

युवाओं के कौशल को उड़ान देंगे विश्वविद्यालय

Meerut News - राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत, उच्च शिक्षा संस्थानों में युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। यूजीसी ने कौशल आधारित विषयों और माइक्रो क्रेडेंशियल्स की सूची जारी की है, जिससे छात्र नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 7 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत युवाओं में कौशल विकास को विश्वविद्यालय नई उड़ान देंगे। तेजी से बदलती दुनिया और लोगों की जरुरतों के बीच युवा नए उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षित होंगे। यूजीसी ने कौशल आधारित विषय एवं माइक्रो क्रेडेंशियल्स की सूची तय करते हुए विवि को भेजी है। स्नातक में बीए, बीकॉम, बीएससी में छात्र चुने जाने वाले विषयों के साथ कौशल विकास के नए विषयों को पढ़ सकेंगे। छात्र इन्हें माइनर और मल्टीडिस्पिलीनरी विषयों में पढ़ेंगे। यूजीसी के अनुसार इनमें से कौशल विकास के कुछ विषय मेजर विषयों के साथ जोड़े जा सकेंगे। कौशल विकास में एआई पर जोर

कौशल विकास के जिन विषयों की सूची जारी की गई है] उनमें से अधिकांश में एआई पर जोर अधिक है। छात्र जिस विषय में पढ़ेंगे, उन्हें भविष्य में उस विषय में एआई के प्रभाव और संभावनाओं को समझने में आसानी होगी।

कौशल विकास में प्रमुख विषय जो पढ़ सकेंगे छात्र

- बीए इतिहास : डिजिटल हिस्ट्री एंड आर्काइव मैनेजमेंट, डिजिटल स्टोरीटेलिंग इन हिस्ट्री, हेरीटेज कंजरवेशन एंड रेस्टोरेशन, एआई इन हिस्टोरीकल रिसर्च, डाटा एनालिसिस फॉर हिस्टोरियन।

- बीए राजनीति विज्ञान : एआई एप्लीकेशन इन पॉलिटिकल एनालिसिस, पॉलिसी एडवोकेसी एंड फॉरकॉस्टिंग, क्राइसिस मैनेजमेंट एंड इमरजेंसी रिस्पॉन्स, डिजिटल एडवोकेस एंड कैम्पेनिंग।

- बीए समाजशास्त्र : डिजिटल सोशियोलॉजी, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कम्युनिटी डवलपमेंट, एआई एंड सोशल रिसर्च, एन्वॉयरमेंटल सोशियोलॉजी।

- बीए अर्थशास्त्र : एआई एंड फाइनेंसियल मार्केटस, इंटरनेशनल फाइनेंस, अर्बन एंड रीजनल इकोनॉमिक्स, हेल्थ इकोनॉमिक्स, एप्लाइड इकोनोमेट्रिक्स।

- बीए दर्शनशास्त्र : पब्लिक स्पीकिंग एंड कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिव राइटिंग एंड फिलोसॉफिकल एक्सप्रेसन।

- बीए अंग्रेजी : डिजिटल स्टोरीटेलिंग एंड नैरेटिव डिजाइन, स्क्रीन राइटिंग एंड फिल्म एडेप्शन, लिटरेरी जर्नलिज्म एंड फीचर राइटिंग, एआई एंड लिटरेरी एनालिसिस, क्रिएटिव राइटिंग।

- बीए कॉमर्स : डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स एंड ई-बिजनेस, साइबर सिक्योरिटी फॉर बिजनेस, ग्लोबल ट्रेड एंड लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स एंड ई-बिजनेस।

- बीएससी बॉयो : क्लीनिकल ट्रायल्स मैनेजमेंट, फॉर्माकोलॉजी एंड ड्रग डवलपमेंट, इम्यूनोलॉजी एंड वैक्सीन डवलपमेंट।

- एआई-एमएल : डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, एआई इथिक्स एंड गवर्नेंस, रिस्पोसेबल एआई।

- डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स : बिग डाटा एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलीजेंस, प्रीडिक्टिव एनालिटिक्स।

- साइबर सिक्योरिटी : इथिकल हैकिंग, साइबर थ्रेट इंटेलीजेंस, डिजिटल फॉरेसिक्स।

फिनटेक : डिजिटल पेमेंट्स एंड बैंकिंग, क्रिप्टोकरेंसीज एंड ब्लॉकचेन इन फाइनेंस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें