Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNeighbor Assaults Young Woman s Brother-in-Law Over Mobile Number Request

पड़ोसी ने युवती से मोबाइल नंबर मांगा तो जीजा ने धुना

Meerut News - कंकरखेड़ा में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती से मोबाइल नंबर मांगा, जिसे युवती ने देने से मना कर दिया। युवती ने अपने जीजा को बताया, जिन्होंने युवक को समझाने की कोशिश की। इस पर दोनों में झगड़ा हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 2 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी ने युवती से मोबाइल नंबर मांगा तो जीजा ने धुना

कंकरखेड़ा। युवती से पड़ोस के युवक ने मोबाइल नंबर मांगा तो युवती के जीजा ने उसे पीटकर घायल कर दिया। दोनों पक्ष ने थाने जाकर एक-दूसरे की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार नंगलाताशी निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को 15 दिन पहले बच्चा हुआ था। घरेलू कार्य के लिए उसने अपनी साली को मुजफ्फरनगर से बुला लिया। आरोप है पड़ोस में रहने वाले युवक ने साली से उसका मोबाइल नंबर मांगा। युवती ने नंबर देने से मना कर दिया। युवती ने अपने जीजा को इस बारे में बताया। जीजा ने पड़ोसी युवक से सुधर जाने को कहा। इस पर दोनों में मारपीट हो गई। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें