नमो भारत: अब मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर पर फोकस
एनसीआरटीसी ने मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर तक ग्राउंड डेवलपमेंट और सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव मांगे। दिसंबर तक मेरठ में शताब्दीनगर और दिल्ली में आनंद विहार तक नमो भारत ट्रेन संचालन...
मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के मेरठ दक्षिण स्टेशन तक संचालन प्रारंभ होने के बाद अब एनसीआरटीसी का सारा फोकस शताब्दीनगर तक के कॉरिडोर पर है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर तक ग्राउंड डेवलपमेंट, सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा सके। अब अगले चरण में रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर के बीच होना है। 18 अगस्त को रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच शुरू कराया गया था। तब से लगातार नियमित संचालन हो रहा है। अब एनसीआरटीसी की ओर से प्रयास है कि दिसंबर तक मेरठ में शताब्दीनगर तक और दिल्ली की ओर आनंद विहार तक नमो भारत का संचालन प्रारंभ हो जाए।
मेरठ में मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर के बीच करीब छह किलोमीटर के कॉरिडोर को फाइनल टच देने, ग्राउंड डेवलपमेंट और सौंदर्यीकरण आदि कार्यों के लिए एनसीआरटीसी ने सूचना जारी कर दी है। गुरुवार को जारी सूचना के तहत इन कार्यों को लेकर विभिन्न कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि जल्द से जल्द कार्य हो सके। वैसे सिविल निर्माण कार्यों का काम तो एनसीआरटीसी की दूसरी एजेंसी के स्तर से युद्ध स्तर पर चल रहा है। दावा है कि जल्द सारे कार्य को पूर्ण कर इस कॉरिडोर पर संचालन प्रारंभ कर दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।