रैपिड रेल: मेरठ के तीन स्टेशन पर अंतिम चरण में पहुंचा काम
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर में साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन के सफल संचालन के बाद, एनसीआरटीसी अब मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर तक के कॉरिडोर पर काम कर रहा है। तीन नए स्टेशनों पर काम तेजी...
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर में साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन के संचालन सफलतापूर्वक होने के बाद अब एनसीआरटीसी का फोकस मेरठ में शताब्दीनगर तक के कॉरिडोर पर है। इसके लिए मेरठ दक्षिण स्टेशन से शताब्दीनगर स्टेशन के बीच तीन स्टेशनों को अब युद्ध स्तर पर फाइनल टच दिया जा रहा है। तीनों स्टेशनों का स्ट्रक्चर बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार मेरठ दक्षिण के बाद रैपिड का अगला स्टेशन शताब्दीनगर और उसके बाद बेगमपुल है। ऐसे में अब सारा फोकस मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर के बीच परतापुर, रिठानी और शताब्दीनगर स्टेशन पर है। संभावना है कि इन तीन स्टेशनों को हर हाल में दिसंबर तक फाइनल कर दिया जाए ताकि दिसंबर-जनवरी में संचालन प्रारंभ हो सके। साथ ही मेरठ मेट्रो का ट्रायल भी किया जा सके। मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर का मेरठ दक्षिण से शताब्दीनगर ट्रैक बेहद महत्वपूर्ण है। जहां लोगों को एक साथ हाईस्पीड नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलनी है।
परतापुर स्टेशन
परतापुर मेरठ मेट्रो का मेरठ दक्षिण स्टेशन के बाद दूसरा स्टेशन है, जो एलिवेटेड है। यहां केवल मेरठ मेट्रो का ही स्टापेज होगा। नमो भारत ट्रेन मेरठ दक्षिण के बाद परतापुर स्टेशन से नॉन-स्टॉप निकल जाएगी। यह स्टेशन अपने वास्तविक स्वरूप में बनकर तैयार चुका है। अब परतापुर स्टेशन को अन्य सुविधाओं के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है। इस मेट्रो स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक हैं। दो ट्रैक मेरठ मेट्रो के लिए जबकि बीच के दो ट्रैक नमो भारत ट्रेन के लिए रिजर्व रहेंगे।
रिठानी स्टेशन
रिठानी स्टेशन भी मेरठ मेट्रो का एक एलिवेटेड स्टेशन है, जहां यात्रियों को सिर्फ मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी। यहा प्लेटफॉर्म पर बीच में दो ट्रैक नमो भारत ट्रेनों के लिए निर्धारित होंगे, जबकि मेट्रो के लिए एक-एक ट्रैक निर्धारित होगा। रिठानी में रहने वाले लोगों को नमो भारत ट्रेनों में सफर के लिए मेरठ दक्षिण या शताब्दी नगर स्टेशन पर जाना होगा। रिठानी स्टेशन भी अपना आकार ले चुका है और बाहर की सड़क का निर्माण भी कर दिया गया है।
शताब्दी नगर स्टेशन
शताब्दीनगर स्टेशन, मेरठ दक्षिण के बाद एक एलिवेटेड स्टेशन है, जो लगभग बनकर तैयार हो गया है। युद्धस्तर पर फाइनल टच दिया जा रहा है। शताब्दीनगर एक बड़ा स्टेशन है, जहां पर चार ट्रैक होंगे। इस स्टेशन पर यात्रियों को नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों में सफर करने की सुविधा मिलेगी। स्टेशन के बीच में आरआरटीएस ट्रेनों के लिए दो ट्रैक बनाए जाएंगे, जबकि दो ट्रैक मेरठ मेट्रो के संचालन के लिए भी बनाए गए हैं। यहां से यात्री दिल्ली-गाजियाबाद जाने के लिए नमो भारत ट्रेनों की सुविधा ले पाएंगे। वहीं, मेरठ की तरफ जाने के लिए मेट्रो पर सवार हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।