Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठNauchandi Express Delays Cause Passenger Discontent in Saharanpur to Prayagraj Route

नौचंदी एक्सप्रेस की लेटलतीफी से यात्री परेशान

सहारनपुर से प्रयागराज तक चलने वाली नौंचदी एक्सप्रेस कई दिनों से देरी से पहुंच रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेन का मेरठ पहुंचने का समय सुबह 8:20 बजे है, लेकिन यह 3 से 4 घंटे की देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 5 Nov 2024 08:16 PM
share Share

सहारनपुर से प्रयागराज तक चलने वाली नौंचदी एक्सप्रेस पिछले कई दिन से देरी से पहुंच रही है। इसके चलते रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नौचंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज से चलकर मेरठ पहुंचने का समय सुबह 8:20 बजे है लेकिन ट्रेन 3 से 4 घंटे की देरी से पहुंच रही है। इसके चलते ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को ये ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची थी। हालांकि मंगलवार को नौचंदी एक्सप्रेस निर्धारित समय पर पहुंची। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि दो दिन तक ट्रेन लेट हुई थी लेकिन अब सही समय पर आ रही है। रूट पर होने वाले व्यवधान के चलते ट्रेन कुछ लेट हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें