नौचंदी एक्सप्रेस की लेटलतीफी से यात्री परेशान
Meerut News - सहारनपुर से प्रयागराज तक चलने वाली नौंचदी एक्सप्रेस कई दिनों से देरी से पहुंच रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेन का मेरठ पहुंचने का समय सुबह 8:20 बजे है, लेकिन यह 3 से 4 घंटे की देरी...
सहारनपुर से प्रयागराज तक चलने वाली नौंचदी एक्सप्रेस पिछले कई दिन से देरी से पहुंच रही है। इसके चलते रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नौचंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज से चलकर मेरठ पहुंचने का समय सुबह 8:20 बजे है लेकिन ट्रेन 3 से 4 घंटे की देरी से पहुंच रही है। इसके चलते ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को ये ट्रेन दोपहर 12:30 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची थी। हालांकि मंगलवार को नौचंदी एक्सप्रेस निर्धारित समय पर पहुंची। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि दो दिन तक ट्रेन लेट हुई थी लेकिन अब सही समय पर आ रही है। रूट पर होने वाले व्यवधान के चलते ट्रेन कुछ लेट हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।