Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNational Medicos Organization Hosts Training Session in Meerut Medical College

एनएमओ के अभ्यास सत्र में जुटेंगे आठ मेडिकल कॉलेजों के छात्र

Meerut News - नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन का अभ्यास सत्र रविवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगा। इसमें आठ मेडिकल कॉलेजों के 200 से अधिक छात्र भाग लेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ समाज सेवा का जज्बा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 5 Oct 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के मेरठ प्रांत का अभ्यास सत्र रविवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में होगा। इसमें आठ मेडिकल कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे। मुख्य अतिथि संघ के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम होंगे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता करेंगे। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एनएमओ के मेरठ प्रांत के अध्यक्ष डॉ. वीरोत्तम तोमर ने बताया कि अभ्यास सत्र का उद्देश्य छात्रों में पढ़ाई के साथ ही देश और समाज सेवा का जज्बा पैदा करना है। एनएमओ के मेरठ महानगर अध्यक्ष डॉ. उमंग अरोड़ा ने बताया कि अभ्यास सत्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के साथ ही एनसीआर, सरस्वती, टीएमयू मुरादाबाद, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा और डीजे डेंटल कॉलेज के दो सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। एनएमओ के सहसचिव डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि मेरठ में पहली बार यह आयोजन हो रहा है। इसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस दौरान डॉ. चेतन गौतम, डॉ. ललिता चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. स्नेहलता, डॉ. आकांक्षा, आयुष आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें