राष्ट्रीय, अखंडता को समर्पित सेवा संकल्प रैली निकाली
लक्ष्मी देवी आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मवाना के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर पोस्टर एवं...
लक्ष्मी देवी आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मवाना के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर पोस्टर एवं स्लोगन बनाए गए। इसके बाद शिविर का समापन हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. शक्ति साहनी व कार्यक्रम अधिकारी सरोज चौहान ने किया। नितिका एवं साथियों ने सरस्वती वंदना की। काजल एवं साथियों ने स्वागत गीत गाया। मनजीत कौर एवं साथियों ने देशभक्ति स्वाति एवं साथियों ने गीत से शहीदों को नमन किया। नेहा एवं साथियों ने समाज सुधारक व महर्षि दयानंद को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। मिशन शक्ति पर आधारित लघु नाटिका शीतल, रेणु व प्रियंका ने प्रस्तुत की। जल संरक्षण पर आधारित लघु नाटिका जीवन की पुकार साक्षी, अंजलि व हिमानी ने प्रस्तुत की। कोरोना पर आधारित लघु नाटिका खौफ का साया मंचन किया। साक्षी ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। दूसरे सत्र में राष्ट्रीय व अखंडता को समर्पित सेवा संकल्प रैली निकाली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।