साहसिक शिविर से हिस्सा लेकर वापस लौटा सुभारती का दल
Meerut News - भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर-2024 में सुभारती विवि के छह छात्रों को भाग लेने का अवसर मिला। छात्रों ने पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग और आपदा...
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से एनएसएस के स्वयंसेवकों के लिए अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान मनाली (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर-2024 में सुभारती विवि के छह छात्रों को शामिल होने का मौका मिला। यह साहसिक दल प्रशिक्षण के बाद मेरठ पहुंच गया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने साहसिक शिविर में शामिल सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को बधाई दी है। कहा कि स्वयंसेवकों ने पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग और आपदा प्रबंधन जैसे साहसिक अभियानों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यूपी टीम इंचार्ज और सुभारती विवि के एनएसएस प्रभारी प्रो. (डॉ.) सुभाष चंद्र थलेड़ी ने विचार रखे। कोर लीडर नितेश तिवारी ने बताया कि इस शिविर में 10 दिनों तक 100 स्वयंसेवकों का नेतृत्व करना उनके लिए विशेष सौभाग्यपूर्ण रहा। इस मौके पर बीएजेमसी का छात्र हर्ष भट्ट, सुदर्शनी रतूड़ी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।