Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठNarendra Bhushan Inspects Bijouli Village Prioritizes Community Development Needs

प्रमुख सचिव के निरीक्षण के बहाने चमक गई बिजौली

प्रमुख सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण ने बिजौली गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेसवे के लिए धन्यवाद दिया और संपर्क मार्ग चौड़ीकरण की मांग की। बैठक में ग्राम विकास योजना पर चर्चा हुई, और प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 Oct 2024 01:06 AM
share Share

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं मेरठ जिले के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने शनिवार को हापुड़ रोड स्थित बिजौली गांव का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बिजौली में जीपीडीपी बैठक/ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। प्रमुख सचिव के निरीक्षण और दौरे को लेकर बिजौली गांव चमक गया। ग्रामीणों ने जहां गांव से शुरू हो रही गंगा एक्सप्रेसवे के लिए धन्यवाद दिया तो गांव के संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रख दी। प्रमुख सचिव और डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बिजौली में ग्राम पंचायत बैठक और चौपाल में प्रमुख सचिव के सामने ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत की ओर से बनाई गई कार्य योजना को रखा गया। ग्राम पंचायत की विकास कार्य योजना के अंतर्गत रखे गए सामुदायिक कार्यों पर सहमति प्राप्त की गई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम विकास से संबंधित अन्य सामुदायिक विकास कार्यों की मांग एवं सुझाव दिए। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों के सुझाव एवं मांगों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना में सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने गांव में आरआरसी सेंटर बनाये जाने के लिए जमीन, अमृत सरोवर तालाब, तालाबों के किनारे फिल्टर चैम्बर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत से कराये गये विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने पौधारोपण भी किया। डीएम दीपक मीणा, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल कुमार सक्सेना रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें