मेरठ दक्षिण स्टेशन : नमो भारत रही फुल, यात्री बोले-सफर का पता ही नहीं लगा
रक्षाबंधन पर नमो भारत रेल ने मेरठ से साहिबाबाद के बीच यात्रा को आसान बना दिया। यात्रियों ने बताया कि न तो जाम का सामना करना पड़ा और न ही प्रदूषण का। मात्र कुछ मिनटों में यात्रा पूरी हो गई और सफर हवाई...
मेरठ/परतापुर। सोमवार को रक्षाबंधन पर नमो भारत फुल रही। मेरठ दक्षिण स्टेशन से आने जाने वाले यात्री काफी खुश नजर आए। इन यात्रियों का कहना था कि जाम का झाम खत्म हुआ। पता ही नहीं चला कि कब बैठे और कब अपने स्टेशन पर पहुंच गए। रविवार को परतापुर तिराहा स्थित मेरठ दक्षिण स्टेशन से नमो भारत का संचालन शुरू हो गया था। सावन के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन पर्व होने पर नमो भारत यात्रियों से फुल रही। टिकट लेने वालों की लंबी कतारें सुबह से रात तक लगी रही। टिकट मिलने में कुछ दिक्कतें हुई तो एनसीआरटीसी के स्टाफ ने समस्या का समाधान किया। प्रत्येक 15 मिनट में नमो भारत मेरठ से साहिबाबाद जाती रही और साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण स्टेशन आती रही। इससे यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ा। आने जाने वाले यात्रियों के चेहरे खिले हुए थे, क्योंकि उनका सफर आसान और सुलभ हो गया। भीषण गर्मी में एसी में सफर का आनंद भी यात्रियों ने लिया।
बिल्कुल हवाई जहाज जैसा सफर
मैं साहिबाबाद अपने भाई को राखी बांधने गई थी। वापसी में रैपिड रेल में सफर किया। बिल्कुल हवाई सफर जैसा लगा। कब मेरठ आ गए पता ही नहीं चला
-वर्षा सिरोही, मेरठ।
गजब की ट्रेन, चंद मिनटों में हो गया सफर
मुझे आज परिवार के साथ गाजियाबाद से मेरठ आना था। लोगों ने रैपिड रेल के बारे में बताया तो उससे आया। गजब की ट्रेन है, चंद मिनटों में मेरा सफर हो गया। न जाम न ही कोई प्रदूषण
- लव्य कुमार, गाजियाबाद।
पहले होती थी थकान, आज तो पता ही नहीं चला
पहले तो साहिबाबाद, गाजियाबाद से आने-जाने में बहुत थकान हो जाती थी। सोमवार को नमो भारत में यात्रा करने पर पता ही नही चला कि कब मेरठ से साहिबाबाद पहुंच गए और साहिबाबाद से मेरठ
-सचिन शर्मा, मेरठ।
आने जाने में दो घंटे भी नहीं लगे
पिछले 25 वर्षों से भाई को राखी बांधने के लिए ट्रेन और बसों में धक्के खाते हुए जाना पड़ता था और आने-जाने में पूरा दिन लग जाता था। आज तो मात्र आने जाने में दो घंटे का भी समय नहीं लगा।
-ममता शर्मा, मोदीपुरम।
जाम से मिली मुक्ति, समय भी बचेगा
नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ दक्षिण से साहिबाबाद के बीच सफर सुहाना हो गया। जाम के झंझट से पूरी तरह से निजात मिल गई। समय भी बचा
-संतोष सरोकारी, मेरठ
जाम और परेशानियों से मिली निजात
नमो भारत ट्रेन के मेरठ (भूड़बराल) से साहिबाबाद के बीच संचालन से बड़ी सहूलियत मिली। साहिबाबाद से मेरठ तक का सफर ट्रेन से किया। जिस सफर में बस से डेढ़-दो घंटे लग जाते थे, सोमवार को वह सफर करीब आधे घंटे में पूरा हो गया।
-नदीम सिद्दीकी, शाहपीर गेट।
---------------------------------
प्रदेश की सबसे बड़ी पार्किंग 50 प्रतिशत भरी
रैपिड के मेरठ दक्षिण स्टेशन पर रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर पार्किंग 50 प्रतिशत फुल रही। कारों व दुपहिया वाहनों की लाइनें लगी रही। ऑटो से भी सोमवार को काफी सवारी स्टेशन पहुंची। मेरठ दक्षिण स्टेशन पर एनसीआरटीसी की पार्किंग प्रदेश की सबसे बड़ी पार्किंग है, जहां स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वार के दोनों ओर दो पार्किंग स्थल लगभग 13,000 वर्ग मीटर में बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में लगभग 1,200 चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऑटो-रिक्शा के लिए भी पार्किंग उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।