Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMystery Deepens in Order s Murder in Kithaur Girlfriend Injured and Hospitalized

आदेश की प्रेमिका के सिर में भी लगी है गोली, अस्पताल में भर्ती

किठौर के शौल्दा गांव में आदेश की हत्या की गुत्थी उलझी हुई है। उसकी प्रेमिका देववती को सिर में गोली लगी है और वह सिटी हॉस्पिटल में भर्ती है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा किए हैं। देववती हत्याकांड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 4 Nov 2024 01:09 AM
share Share

किठौर के शौल्दा गांव में आदेश की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। दूसरी ओर आदेश की प्रेमिका देववती को भी सिर में गोली लगी है और एक्सरे में खुलासा हुआ है। इसके बाद देववती को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दो दिन बाद ऑपरेशन होगा और इसके बाद ही बयान दर्ज हो सकेंगे। दूसरी ओर पुलिस ने घटनास्थल पर तमाम फिंगर प्रिंट उठाए हैं और बाकी छानबीन की जा रही है। हत्या गुरुवार रात को हो चुकी थी, लेकिन शुक्रवार तक देववती हत्या को छिपाने में लगी रही। बेटे की तलाश में पहुंची मां की वजह से हत्या का खुलासा हुआ था। रविवार को एसपी देहात ने सीओ व इंस्पेक्टर किठौर को लेकर पुन: घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों अधीनस्थों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

किठौर के शौल्दा में गुरुवार रात हुए आदेश हत्याकांड की गुत्थी अभी नहीं सुलझ सकी है। रविवार को एसपी देहात राकेश मिश्रा ने इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय और सीओ प्रमोद कुमार के साथ एक बार फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया गया कि आदेश की प्रेमिका देववती हत्या के समय घेर में ही थी। इसके बाद उसी ने गुरुवार रात को हुई हत्या की बात करीब 24 घंटे तक छिपाकर रखी और शुक्रवार रात करीब 9 बजे कत्ल की जानकारी मिली। देववती उस समय तक तो ठीक थी, लेकिन अब उसे मेरठ के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर पर गोली लगी है, जिसे ऑपरेशन करके निकाला जाएगा। अचानक ही देववती की हालत बिगड़ना कोई साजिश तो नहीं, ये पुलिस जांच कर रही है। वहीं, देववती ही आदेश हत्याकांड के सारे राज जानती है, पुलिस का यही मानना है।

शव के साथ 24 घंटे रही प्रेमिका

आदेश की हत्या गुरुवार रात को कर दी गई थी और देववती को इसकी जानकारी थी। इसके बावजूद वह वारदात को छिपाकर बैठी रही। उसके खुद के सिर पर गोली लगी थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। शुक्रवार सुबह जब दूधिया पहुंचा, उस समय भी देववती ने किसी को कुछ नहीं बताया और सभी को गुमराह किया। हालांकि, देववती के सिर पर लगे खून को देखकर दूधिया को संदेह हुआ, लेकिन देववती ने चोट लगना बताया। शुक्रवार रात नौ बजे आदेश की मां यशपाल कौर घेर में बेटे की तलाश में पहुंची, तब जाकर हत्या का पता चला। उधर ग्रामीणों और पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि जब आदेश की हत्या के बाद देववती शुक्रवार शाम चौबीस घंटे तक शव के साथ रही तो खुलासा होने पर अस्वस्थ कैसे हो गई? मृतक की मां यशपाल कौर का आरोप है कि उसके बेटे की योजनाबद्ध रूप से मारा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें