मवाना के बाजार और कॉलोनियां की गईं सैनिटाइज
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और पालिका कर्मियों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को नगर की कॉलोनियों और बाजारों को सैनिटाइज...
मवाना। संवाददाता
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और पालिका कर्मियों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को नगर की कॉलोनियों और बाजारों को सैनिटाइज किया।
नगर और देहात में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। नगर में मंगलवार को 51 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने पर मंगलवार को पालिका प्रशासन और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सुबह बंद पड़े बाजार और पूरे नगर को सैनिटाइज किया। इसके अलावा जिन गलियों में वाहन नहीं जा सका वहां अन्य माध्यम से सैनिटाइज कर दिया गया। सबसे पहले मोहल्ला खैरातअली, पांडव चौक से बापू समोसे वाले की दुकान के आसपास की समस्त गलियों को सैनिटाइज किया गया। इसके बाद मनिहारो वाली मस्जिद, मोहल्ला तिहाई हरिजन मंदिर और वहां से जुड्डी तक, तहसील परिसर में, मुबारिकपुर रोड से होते हुए तक्षशिला कॉलोनी तक और वहां से अशोक विहार कॉलोनी तक सैनिटाइजर स्प्रे के छिड़काव का कार्य कराया गया।
उधर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मंगलवार को नगर व देहात क्षेत्र के 51 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें मोहल्ला तिहाई, हीरालाल, काबलीगेट, प्रीतनगर, मुन्नालाल, सुभाष चौक के अलावा गांव किशनपुर बिराना, बातनौर, रामपुर, पहाड़पुर, करीमपुर, भैंसा, खाता, कौल, मसूरी के रहने वाले लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।