Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder of Security Guard in Meerut Friend Arrested Main Accused on the Run

लोन नहीं दिलाया तो कर डाली दोस्त की हत्या, एक गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ के टीपीनगर में सुरक्षा गार्ड ललित की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी अतुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य हत्यारा चीनू फरार है। ललित ने चीनू को लोन दिलाने से मना किया था, जिससे विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
लोन नहीं दिलाया तो कर डाली दोस्त की हत्या, एक गिरफ्तार

मेरठ, प्रमुख संवाददाता टीपीनगर में सुरक्षा गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोन नहीं दिलाने पर दोस्त ने ही सुरक्षा गार्ड की हत्या की थी और इसके बाद फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है, जबकि मुख्य हत्यारोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

मलियाना की जयश्री कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय ललित परतापुर की नेल्को स्पोर्ट्स फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड थे। 19 फरवरी को दिन में ललित की ड्यूटी फैक्ट्री पर थी, लेकिन रात को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने टीपीनगर थाने में सूचना दी और खोजबीन कराने के लिए मदद मांगी। 23 फरवरी को ललित की लाश पूट्ठा गांव के जंगल में बरामद हुई। इस मामले में टीपीनगर पुलिस ने मलियाना निवासी अतुल को गिरफ्तार किया। आरोपी से एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी अंतरिक्ष जैन ने पूछताछ की। अतुल ने खुलासा किया कि वह, ललित और चीनू तीनों दोस्त थे। कुछ माह पूर्व चीनू ने ललित से अपनी आईडी और दस्तावेज पर लोन कराने के लिए कहा था। ललित ने इस बात से इंकार कर दिया था। इसी को लेकर चीनू और ललित के बीच विवाद हो गया और बोलचाल भी बंद हो गई। इसके बाद कुछ दिन पहले चीनू ने ललित से दोबारा बातचीत शुरू कर दी। अतुल ने बताया कि चीनू ने ही ललित को शराब पार्टी का बहाना बनाकर बुलाया था। इसके बाद जब शराब पी रहे थे तो चीनू ने ललित के सिर पर डंडे से वार किया और हत्या कर दी।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

हत्या के दौरान चीनू का मोबाइल फोन घटनास्थल पर गिर गया था। इस दौरान ललित का मोबाइल उठाकर चीनू ने अपने मोबाइल पर कॉल की थी, जिसके बाद मोबाइल मिल गया। इसके बाद अपना फोन लेकर चीनू वापस आ गया। पुलिस ने ललित के मोबाइल पर हुई आखिरी कॉल का डाटा खंगाला। इस दौरान चीनू और अतुल की लोकेशन 19 फरवरी की रात को उसी जगह पर मिली, जहां ललित की लाश मिली थी। ऐसे में दोनों के घर पर दबिश दी गई। अतुल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चीनू और उसके परिजन मकान बंद करके फरार हैं। चीनू की तलाश में टीम को लगाया गया है।

ललित हत्याकांड में पुलिस ने एक हत्यारोपी दोस्त अतुल को गिरफ्तार किया है। हत्या करने वाला ललित का दूसरा दोस्त चीनू फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें