Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder of 15-Year-Old Umar in Meerut Friend Arrested for Killing Over Ludo Game Debt

लूडो में जीते 10 हजार रुपये को लेकर की थी उमर की हत्या

Meerut News - मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट में 15 वर्षीय उमर की हत्या कर दी गई। आरोपी अमन ने लूडो में हारने के बाद उमर से 10 हजार रुपये मांगे, जिस पर दोनों में झगड़ा हुआ। अमन ने उमर की गला दबाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 6 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
लूडो में जीते 10 हजार रुपये को लेकर की थी उमर की हत्या

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव बजोट में 15 वर्षीय उमर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी ने आत्महत्या दर्शाने के लिए उमर के शव को पेड़ पर लटका दिया था। शनिवार को एसपी सिटी ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी अमन लूडो में उमर से 10 हजार रुपये जीत चुका था, जिन्हें देने से उमर मना कर रहा था। इस पर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने उमर की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ आशुतोष कुमार ने बताया 3 मार्च को बजोट गांव में एक पेड़ पर 15 वर्षीय किशोर का शव लटका मिला। पहचान नहीं हुई और शव मोर्चरी भेजा गया। अगली सुबह उमर गार्डन निवासी शान मोहम्मद ने थाने पहुंचकर शव की पहचान अपने 15 वर्षीय बेटे उमर मोहम्मद के रूप में की। पुलिस ने शान मोहम्मद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

एसपी सिटी ने बताया परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि आखिरी बार उमर मोहम्मद के साथ अमन उर्फ इकराम को देखा गया था। अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह भ्रमित करने लगा। सख्ती हुई तो वह टूट गया और उसने उमर की मौत का सच उगल दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि उमर और अमन दोस्त थे। जब भी वह मिलते तो लूडो खेलते। एक बाजी 500 रुपये की होती थी। उमर, अमन से 20 बाजी हार गया, जिसके 10 हजार रुपये उस पर चढ़ गए। अमन 10 हजार रुपये मांग रहा था। वारदात वाले दिन उसने उमर को खेत में बुलाया। इसी दौरान अमन ने उमर की गला दबाकर हत्या कर दी। उसी के पायजामे के नाड़े से फंदा बनाकर उसे पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने उमर का मोबाइल फोन, चप्पल के अलावा वारदात के वक्त जो कपड़े अमन ने पहन रखे थे, वह बरामद किए हैं। यह कपड़े उसने इसीलिए बदल लिए थे ताकि कोई पहचान न कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें