Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder Case Filed Against Mother and Stepfather of 11-Year-Old Sahil

साहिल के दादा ने दर्ज कराया मां व सौतेले बाप पर हत्या का मुकदमा

Meerut News - साहिल के दादा ने दर्ज कराया मां व सौतेले बाप पर हत्या का मुकदमासंदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी साहिल की मौत, दादा की तहरीर पर पुलिस ने किया हत्या का म

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 20 Nov 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

दौराला रोड पर हुई बच्चे साहिल की मौत के मामले में उसके दादा ने मां व सौतेले बाप पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। सोमवार देर रात दौराला रोड मोहल्ला गढ़ी खटीकान में 11 वर्षीय साहिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव कमरे के अंदर बने स्टोर रूम में फंदे पर लटका मिला था। साहिल की मौत को लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही थी। लोग हत्या कर शव को लटकाकर आत्महत्या दर्शाने की बात कह रहे थे। इस मामले में साहिल के दादा हनीफ ने देर रात थाने में तहरीर दी, जिसमें उसने साहिल की मां नसरीन व सौतेले बाप समीर पर हत्या का आरोप लगाया। बताया कि शादी के बाद से ही समीर सौतेले पुत्र साहिल से खुन्नस रखता था। इसके चलते उसने नसरीन के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों मां-बाप को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद बुधवार सुबह दोनों का चालान कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर नसरीन व समीर को जेल भेज दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें